आजमगढ़ : पल्थी बाजार में शहीद रामाश्रय यादव की 24 वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर शहीद द्वार तथा शहीद पार्क का उद्घाटन राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान लोगो ने शहीद रामाश्रय यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दाजंलि दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा शहीद अपनी जान की कुर्बानी देकर देश के सरहद की रक्षा करता है। उनके योगदान को जन जन तक बताया जाना चाहिये ताकि नौजवान पीढी प्रेरणा ले सके। शहीदों का सम्मान हमेशा समाजवादियों ने किया है मैंने शहीद रामाश्रय यादव की याद में उनके ग्राम हडवा का समग्र विकास कराया। उनके नाम पर शहीद रामाश्रय मार्ग, शहीद रामाश्रय द्वार, शहीद पार्क का निर्माण कराया गया । देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने शहीद का शव उनके परिजनों को सौपने, उनकी अन्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ करने तथा उनके परिजनों को 10 लाख की आर्थिक मदद करने के लिये आदेश किये थे। उत्तरप्रदेश में सपा सरकार बनने के बाद शहीद के परिवार की मदद बढाकर 20 लाख कर दिया। उन्होंने कहा कि बसपा भाजपा और कांग्रेस की सरकारो ने शहीदों की उपेक्षा की है। दीदारगंज विधानसभा के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि जो भी विकास के कार्य हुए है सब सपा सरकार में हुए है। सड़क, पुल, स्कूल, कालेज, अस्पताल, बिजली घर का निर्माण कराया। हुब्बीगंज मे पुल बनाकर पल्थी को शाहगंज से जोड़ दिया गया। अब गांगी नदी पर पुल बनवाकर मार्टिनगंज को जौनपुर से जोड़ दिया जायेगा। अम्बारी से दीदारगंज तथा बरदह मार्ग, भेडिया से ईशापुर मार्ग, गद्दोपुर से रसूलाबाद मार्ग, गद्दोपुर से पुष्पनगर मार्ग, गद्दोपुर से आदममऊ मार्ग, सरायमीर से खेतासराय मार्ग, फूलपुर से मार्टिगंज मार्ग, मार्टिनगंज से गंभीरपुर मार्ग आदि सड़कों पर काम चल रहा है। जनपद को 24 घंटे बिजली का प्रबन्ध किया गया है। सपा सरकार में दीदारगंज को आदर्श विधानसभा बनाया जायेगा। इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक आदिल शेख, बेचई सरोज, हरीप्रसाद दूबे, राजेश यादव, बी०डी०ओ० डा० हरीराम यादव, राम किशुन निषाद, मन्नू यादव, चन्द्रीका यादव, रामपलट यादव, राम आसरे चौहान, विभूति सरोज, विश्वनाथ राजभर आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment