आजमगढ़ : दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र इकाई की समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी व कार्यकर्ता सम्मेलन क्षेत्रीय विधायक आदिल शेख के आवास छाऊ मे आयोजित की गयी। कार्यक्रम मे कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रामआसरे चौहान ने किया। इस दौरान विकास कार्यो की चर्चा करते हुए विधायक आदिल शेख ने कहा कि समाजवादी सरकार ने जमीनी स्तर पर बिजली, सड़क, नलकूप, नाला, समाजवादी पेंशन, किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत अन्य कई तरह के विकास कार्य प्रदेश सरकार के नेतृत्व में किए गए। रामआसरे चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जन जन के लिए विकास किया है जिससे जनता सरकार से खुश है। इस दौरान बसपा में रहे अशोक मौर्य ने बसपा का दामन छोड़कर सपा का दामन थाम लिया। कार्यक्रम का संचालन लालचंद यादव ने किया। इस अवसर पर रामअचल यादव, अखिलेश यादव, अभिमन्यु यादव, जिला कार्य समिति के सदस्य अबु आसिम, रामसिंगार यादव, विभूति सरोज, फैजान खुर्शीद आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment