.

क्राइम रिपोर्ट : अपराध व दुर्घटना की संक्षिप्त खबरें

क्राइम रिपोर्ट : अपराध व दुर्घटना की संक्षिप्त खबरें 

सड़क हादसे में पांच घायल
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा में मंगलवार की सुबह बाइक की चपेट में आने से युवक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी 19 वर्षीय मिस्टर पुत्र ओमप्रकाश मंगलवार की सुबह बहन के घर से साइकिल से वापस आ रहा था। अभी वह बिलरियागंज कस्बे में पहुंचा था कि मोटर साइकिल से धक्का लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वही दूसरी तरफ बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गुलवा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को अपराह्न लगभग 3 बजे एक एयर कंडीशन बस ने बाइक सवार सुहेल (27) पुत्र इमदाद निवासी शेखूपुर थाना बिलरियागंज व उनके 10 वर्षीय पुत्र तथा 6 वर्षीय पुत्री के अलावा एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे चारो घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल भेजवाया। मौजूद भीड़ ने बताया की बस में शराब की बोतल थी। शायद यही वजह रही कि चालक शराब के नशे में था और अपना नियत्रण खो बैठा।

जहर खाने से युवती अचेत
आजमगढ़। अज्ञात कारणों से जहर खाकर अचेत हुई युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र के शंभूपुर गांव निवासी नेहा (22) पुत्री स्वर्गीय विजय नरायन ने सोमवार की रात 9.30 बजे अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तमंचे के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने सठियांव के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सोनू पुत्र अख्तर निवासी अजीजनगर थाना मुबारकपुर बताया। पुलिस ने पकडे गिरफ्तार युवक का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।


मारपीट में एक नामजद
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के भैसहा गांव निवासिनी एक महिला का आरोप है कि रविवार को दबंगों ने घर में घुस कर उसके पोते को मार पीट कर हाथ तोड़ दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भैसहा गांव निवासिनी पूनम पत्नी राजेंद्र का आरोप है कि राम रतन पुत्र गुरूचरन आदि चार लोग एक राय होकर रविवार को लाठी डंडे से लैस होकर उसके घर में घुस आये और परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में उसके पोते का हाथ टूट गया। जाते-जाते उक्त लोग जान माल की धमकी भी दे गये।

गुस्से में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पहुंची अस्पताल
आजमगढ़। घर में रो रहे बच्चे को परिजनों ने गोद में उठाने के लिए कहा तो महिला को गुस्सा आ गया और उसने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना अन्तर्गत लक्ष्मण गांव निवासी सेमरूल (22) पत्नी बुद्धू आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज कस्बे में परिवार के साथ रहती है। सोमवार की रात करीब 10 बजे उसका बच्चा रो रहा था। परिवार के लोगों ने बच्चे को उठाने के लिए कहा तो महिला को गुस्सा आ गया और उसने मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। परिवार के लोगों ने किसी तरह आग बुझायी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment