.

मुबारकपुर : नपा प्रशासन की लापरवाही, महीनो से घरों में जा रहा नाली का गन्दा पानी

मुबारकपुर : आजमगढ़ : (जावेद हसन अंसारी) : नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के मोहल्ला पूरा खिज़िर स्थित बड़ी अर्जेंटी यूनियन बैंक की गली में नपा प्रशासन की बड़ी लापरवाही से करीब चार पांच माह से मोहल्ले वासी नगर पालिका द्वारा जल निगम के पानी में मिला नाली का गन्दा पानी लोगों के घरों में सप्लाई होने से लोगों में नपा प्रशासन के प्रति भारी गुस्सा व्याप्त है। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत नपा अध्यक्ष व कार्यालय में की बावजूद इसके आज तक गन्दे पानी की सप्लाई को सही नहीं किया जा सका है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला पूरा खिज़िर स्थित बड़ी अर्जेंटी यूनियन बैंक की गली में चार पांच माह से लोगों के घरों में नगर पालिका परिषद जलनिगम द्वारा सप्लाई किये जाने वाले पानी में नाली का गन्दा पानी आ रहा है जिससे लोग अनजाने में पानी पीकर विभिन्य बिमारियों फ़ैल रही है।
इस सम्बन्ध में मोहल्ले वासियों शमीम अनवर, हाजी नेसार अहमद, खलिकुज़्ज़मा अंसारी, मो सलीम, मो अनीस ,जमाल अख्तर अंसारी, इक्रामुद्दीन ,इरशाद अहमद,अमाउद्दीन ,फैज़ान अहमद, अब्दुल कलाम आदि लोगों का कहना हैकि पांच माह से अधिक समय से हम लोगों के घरों में जल निगम द्वारा पानी सप्लाई में नाली का गन्दा पानी आ रहा है। सभासद से लेकर नपा अध्यक्ष व कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर वह थक चुके हैं परन्तु गन्दे पानी की सप्लाई जस की तस बनी हुई है। लोगो का कहना है कि वह लोग इस पानी को पीने के लिए मजबूर है जिससे बीमारिया हो रही है और लोग अस्पताल का रूख का रहे है इससे वायरल भी फ़ैल रहा है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment