लालगंज: आजमगढ़: पल्स पोलियो कार्यक्रम का आशा बहुओं ने बहिष्कार किया। जिसके परिणामस्वरूप बच्चों को पोलियो की खुराक देने मे व्यवधान उत्पन्न हुआ। आशा बहु ब्लाक अध्यक्ष सीमा सिंह के अनुसार आशा बहुएं 10 वर्षों से एनआरएचएम के अन्तर्गत कार्य कर रही हैं लेकिन उन लोगों को कोई निश्चित मानदेय नहीं मिल पाता है। आशा बहुओं के अनुसार अपने हक की लड़ाई लड़ने हेतु पल्स पोलियो के बहिष्कार का उन्होंने निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उत्पीड़न के नाम पर आशा बहुओं को नोटिस दिया जा रहा है तथा अप्रशिक्षित लोगों के माध्यम से पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया जा रहा है। तीसरे दिन निरन्तर पल्स पोलियो का बहिष्कार करते हुये उन्होंने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी की। इस अवसर पर प्रीति सिंह, अल्का तिवारी, ममता सिंह, अंजू राय, रेखा चैहान, मंजू राय, मीरा सरोज, ममता राय, अनीता राय, प्रेमलता, नीरज सिंह, आशा देवी, रीता मौर्या, मीरा गुप्ता, इंद्रकला, श्यामप्यारी देवी, इंदू सिंह, किरन यादव, शीला देवी, सुनीता यादव, संगीता भारती इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।
Blogger Comment
Facebook Comment