सगड़ी : आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुन्हवा बाजार के पास पशुओ से लदी ट्रक पलट गयी जिससे खलासी सहित 26 पशुओं की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 2 बजे एक ट्रक जीयनपुर से बिलरियागंज की तरफ जा रही जा रही थी जिसमे पशु लदे हुए थे। चुन्हवा के पास ट्रक ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण ट्रक पलट गई जिसमें ट्रक के खलासी सहित ट्रक में लदे 26 पशुओं की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी द्वारा पास में ही 26 पाड़ो को जमीन के अंदर दफनाया गया। शेष बचे 6 पाड़ो को गांव के लोगों को सुपुर्द किया गया। इस घटना में नसीम व करिया की गुमती भी क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे उसका काफी नुकसान हुआ। पुलिस ने मृतक खलासी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर लापता है और गाड़ी मालिक को सूचित कर दिया गया है उस के आने के उपरांत ही मृतक खलासी की पहचान हो सकेगी और आगे की जांच हो सकेगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment