आजमगढ़ : विगत 28 अगस्त को आइटीआइ मैदान में आयोजित बसपा मुखिया की रैली का जवाब देने के लिए आगामी 07 अक्टूबर को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव जनपद में आ रहे है। सपा मुखिया संभवतः इसी मैदान से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। उक्त बातें उनके प्रतिनिधि व सपा जियाध्यक्ष हवलदार यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। सपा कार्यालय पर गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए हवलदार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों से प्रदेश को नयी उंचाई दी है। पार्टी की सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अस्पतालों व मेडिकल कालेज की स्थापना के साथ मुफ्त इलाज, जांच की व्यवस्था किया है। यह सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की समाजवादी नितियों का परिणाम है कि गावों को सड़को से जोड़ा गया और किसानों की उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए विपणन केंद्रों की स्थापना और बिचौलियों को समाप्त किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रों को फीस, प्रतिपूर्ति, छात्रवृत्ति, लैपटाप देकर सरकार ने शिक्षा की राह सुगम कर दी है। बन्द पड़ी चीनी मिलों को शुरू कराने से किसानों के जीवन में खुशहाली आयी है। सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए मुख्यमंत्री ने आन लाइन व्यवस्था को बढ़ावा दिया है। जिसका परिणाम है कि अपराधों की रोकथाम में कमी आयी है। समाजवादी सरकार की उपलब्धियों और जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ पार्टी 2017 के चुनाव में जनता के बीच जायेगी जिसका शंखनाद आगामी 7 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव जनपद में आयोजित महारैली के जरिये करेगें।
Blogger Comment
Facebook Comment