शाहगढ़/आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नसरुद्दीनपुर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के बाहर ड्राफ्ट फॉर्म भर रहे एक युवक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 50 हजार रुपया लूट लिया और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के कोढ़वा गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र नन्दू राम बुधवार को दिन में सठियाव स्थित काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया नसरुद्दीनपुर में ड्राफ्ट बनवाने गया था। वह बैंक के अंदर अभी फॉर्म भर ही रहा था कि तभी तीन लोग आये और अरुण से बोले की बाहर जाकर फॉर्म भरो और वह बैंक के बाहर जाकर भरने लगा तभी वो तीनो व्यक्ति आये और उसके पास रखा 50 हजार रुपया छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित भागकर थाने गया और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी।

Blogger Comment
Facebook Comment