दीदारगंज : आजमगढ़ : दीदारगंज चौक पर जल निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले की दीवार तीस मीटर गिर गयी है। लालगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद नीलम सोनकर की निधि से जल जमाव की समस्या से निजात पाने के लिए एक किलो मीटर नाले के लिए पैसा पास हुआ था। जिसका निर्माण कार्य महीनो से चल रहा है नाले की दीवाल बनाने मे मानक की अनदेखी की गयी है। जिसमे घटिया किस्म के ईट, सफेद बालू की अधिक्ता कम मात्रा में मोरंग बालू तथा सीमेंट की कमी की गयी है। जिस कारण दीवाल निर्माण के दो सप्ताह बाद ही ध्वस्त हो गया। जिसको लेकर बाज़ार वासियो एवं क्षेत्रीय जनो में आक्रोश है। इस दौरान रोशन यादव, अतुल यादव ,अखिलेश यादव सुनील बेनवंशी, मोनू यादव, मुन्ना यादव, आज़ाद कुमार कश्यप, शोभनाथ प्रजापति, अब्दुल्लाह खान, सत्यम यादव, विजय मालिक यादव आदि लोगो ने इसकी जाँच कराने की मांग की है।
Blogger Comment
Facebook Comment