खंडविकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन सगडी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लॉक आजमतगढ़ अंतर्गत रोजगार सेवकों ने शिक्षामित्रों की तरह रोजगार सेवकों को भी विनियमितीकरण कर राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की और इसको लेकर ब्लाक परिसर पर प्रदर्शन करते हुए कार्य का बहिष्कार किया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी राम दरश चौधरी को सौपा। बता दे कि अजमतगढ़ ब्लाक अध्यक्ष विश्राम यादव के नेतृत्व में दर्जनों रोजगार सेवकों ने एक दिवसीय धरने का आयोजन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया एवं रोजगार सेवकों को अस्थाई रूप से नियुक्त करने की मांग करते हुए विनियमितीकरण करने की मांग की और राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि 12 सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा एवं अपनी मांगों को मनवाने के लिए 19 सितंबर को लखनऊ के लक्ष्मण पार्क पर धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की जाएगी। अंत में खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मधुबाला यादव, बिंदू यादव, किरण यादव, सीमा यादव, उषा देवी, कमल कुमार गौड़, अविनाश कुमार राय, सुरेंद्र नाथ यादव, रमावती देवी, अजीत कुमार राय आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment