आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र के धरवारा गांव में शुक्रवार की रात सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम धर्मवीर प्रसाद (30) पुत्र घूरा प्रसाद है। वह जहानागंज थाना क्षेत्र के धरवारा गांव का रहने वाला था। शुक्रवार की शाम घर के अन्दर से पशुओं को धुआं करने के लिए उपली निकाल रहा था कि उसके अन्दर बैठे सांप ने बुरी तरह से डंस लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे आनन फानन में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment