आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के कनैला गांव में शुक्रवार की रात चोरो ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए घर के अंदर मौजूद चार मोबाइल फोन व बाइक चुरा ले गए। चोरी की गई बाइक शनिवार को दिन में क्षेत्र के सेमा बाजार के पास पुलिस ने लावारिश हाल में बरामद कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार कनैला ग्राम निवासी सत्यप्रकाश पाण्डेय पुत्र स्व. जंगी पाण्डेय के घर शुक्रवार की देर रात देर चोर घुस गए। परिवार के लोग इतनी गहरी निद्रा में थे की उनके घर में घुसने का एहसास भी उन्हें नहीं हुआ। जिसका लाभ उठाते हुए चोर कमरे में मौजूद चार मोबाइल व बरामदे में खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी गृहस्वामी को रात करीब 2 बजे हुई जब वह लघुशंका के लिए कमरे से बाहर निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने के बाद वापस लौट आयी। दिन में लगभग 11 बजे चोरी गई बाइक पुलिस ने क्षेत्र के सेमा बाजार के पास से लावारिस हाल में बरामद कर लिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment