.

समीक्षा :दीदारगंज :कार्यकर्त्ता सम्मलेन के बहाने आदिल शेख ने दिखाई ताकत, 2017 पर है निशाना


दीदारगंज : आजमगढ़ : विधान सभा चुनाव के मददे नजर समाजवादी पार्टी ने जिले में विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेन का आयोजन कर क्षेत्र में अपनी ताकत व प्रदेश सरकार के द्वारा कराये गये विकास कार्यो व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिये जाने की शनिवार से शुरूआत की गयी है। सपा के दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक आदिल  शेख के समाजवादी कंधे से यह शुरूआत की गयी है। विधायक ने कार्यकर्ता सम्मलेन में शक्ति प्रदर्शन तो किया ही, साथ ही सुनियोजित और व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी पदाधिकारियों को गदगद कर दिया ।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 के विधान सभा चुनाव में सरायमीर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र को परिसीमन के बाद सामान्य सीट के रूप में पहली बार दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के नाम से पहचान मिली और इसके लिए चुनाव कराया गया था। क्षेत्र और बदले हालात में चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के द्वारा आदिल शेख को अपना उम्मीदवार बनाया था। प्रत्याशी बनाये जाने के बाद क्षेत्र में कई प्रकार के सवाल उठाये गए । आदिल का कोई ख़ास राजनैतिक अनुभव का ना होना उनके लिए भी चुनौती थी , हालाँकि आदिल आर्थिक रूप से सम्पन्न म्मीदवार थे। चुनाव के दौरान आदिल का सीधा साधा चरित्र और चेहरा जनता ने स्वीकार किया और विधान सभा चुनाव में आदिल ने बसपा के कददावर नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर को चुनाव में शिकस्त देकर एक नया समीकरण कायम कर दिया। हार-जीत में मतों का अंतर बहुत अधिक नहीं था, दोनो उम्मीदवारों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिली थी। चुनाव में आदिल शेख को 64361 मत तो सुखदेव राजभर को 62134 मत हासिल हुए थे। चुनाव में भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के उम्मीदवार के तौर 34174 वोट हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा शेष नौ उम्मीदवारों को तीन हज़ार के आसपास व नीचे के अंक पर रह कर संतोष करना पड़ा था।
समाजवादी पार्टी को प्रदेश में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद सरकार के गठन के साथ ही लोगों की आशाएं भी आदिल शेख से बढ़ गयी गयी। विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र के विधायक ने बराबर पार्टी के बड़े नेताओं से मिकर अपनी मांग व समस्याओं को रखा जिसका परिणाम रहा कि आस पास के विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक विकास कार्यो मामले में पीछ रह गये। दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि लंबे समय से की जा रही मार्टिनगंज को तहसील बनाने की मांग भी न केवल पूरी हुयी बल्कि नये भवन के निर्माण के साथ तहसील का कार्य भी उपजिाधिकारी मार्टिनगंज की देखरेख में संचालित होने लगा । इसके अलावा बस स्टेशन, सामुदायिक केंद्र , राजकीय बाकिा इंटर कालेज , सडको का निर्माण व विद्युतीकरण के क्षेत्र में लगभग 15 करोड़ के काम प्रमुख है, विद्युतीकरण में विधायक निधि से डेढ़ करोड़ की राशि देकर देकर व्यवस्था को सुधारने की कोशिश की गयी । हालाँकि क्षेत्रीय विधायक के द्वारा विकास के लिए प्रयास तो किये गये लेकिन मूलभूत सुविधाओं का जितना विस्तार या विकास होना चाहिए  वह अपेक्षाकृत कम रहा है। आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए अपनी ताकत दिखाने को केवी इन्टर कालेज के मैदान मे मार्टिनगंज में आयोजित दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेन में कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ साथ संख्या बल देख कर पार्टी पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment