गांव में पहुंचकर खाद्य निरीक्षक ने की आरोपों की जांच मुहम्मदपुर/आजमगढ़: कोटेदार द्वारा खाद्यान वितरण में की जा रही धांधली की मौके पर मौजूद शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बिंद्रबाजार पहुंच गये। ग्रामीणों ने आजमगढ़-वाराणसी नेशनल हाइवे को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी होने पर सीओ सदर और तहसीलदार मेहनगर मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर जाम को समाप्त कराया। अधिकारियों ने पूर्ति निरीक्षक मेहनगर आनन्द कुमार यादव को मौके पर बुलाया और निर्देश के बाद उन्होंने गांव में जाकर आरोपों की जांच की और कार्रवाई करें। बताते है कि गांव का कोटेदार हीरालाल मंगलवार को खद्यान्न का वितरण कर रहा था। मौके पर पूर्ति निरीक्षक मेहनगर आनन्द कुमार यादव मौजूद थे। तभी ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम राशन की जगह 30 किलोग्राम ही दिया जा रहा है। कोटेदार चीनी का वितरण कभी नहीं करता। आरोप है कि पूर्ति निरीक्षक ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बिद्राबाजार में पहुंचकर जाम लगा दिया। जाम दोपकर 11 से 12 बजे तक लगा रहा जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गई और यातायात व्यवस्था ठप हो गई। जिससे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा। सीओ सदर डा.केके सरोज मौके पर पहुंच कर गा्रमीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और कोटेदार पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये तब जाकर ग्रामीणों ने माने और जाम समाप्त कर दिया। वही तहसीलदार मेहनगर के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने गांव में जाकर आरोपों की जांच की। कोटेदार ने बताया कि एपीएल कार्ड पर भो लोग राशन की मांग कर रहे थे। जबकि हम उन्हें राशन दे रहे थे जिन्हें देने का आदेश है। पूर्ति निरीक्षक आंनद कुमार यादव ने बताया कि 375 लोंगो का ही राशन उपलब्ध हुआ था। जबकि 747 लोगों का नाम नयी सूची में है। 372 पात्र लोग छूट गए हैं सभी की सूची आगवानी माता के मंदिर व ग्राम पंचायत कार्यालय पर चस्पा कर दी जायेगी। पुन: ग्राम पंचायत अधिकारी से सत्यापन कराकर कार्रवाई की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment