कर्ज माफी, कृषि विद्युत बिल आधी करने व उत्पादों का समर्थन मूल्य बढ़ाने की करेगी मांग आजमगढ़: 27 साल यूपी बेहाल कार्यक्रम के तहत आम आदमी के बीच पैठ बनाने में जुटी कांग्रेस ने अब किसानों के जरिये मोदी सरकार को घेरने का फैसला किया है। इस योजना को साकार रूप देने के लिए टीम पूरी ताकत से लगी है। आने वाले दिनों में कांग्रेसी नेता टीम के साथ प्रदेश के ढाई करोड़ किसानों से फार्म भरवाएंगे। किसानों के कर्ज माफी, कुषि बिजली का बिल आधी करने और कृषि उत्पादों का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग सरकार के सामने रखेगे। कार्यक्रम की शुरूआत पूरे प्रदेश में मंगलवार को एक साथ की गयी। आजमगढ की सदर विधानसभा क्षेत्र के चक लालधर में पीके टीम के सलिल शर्मा, सास्वत व वर्षा की देखरेख में जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह आदि नेताओं ने किसानों से फार्म भरवाने का कार्य शुरू किया। केवल चकलालधर में ही सैकड़ों किसानों से फार्म भरे गये। उन्हें स्टीकर दिया गया। इस दौरान उनसे प्रदेश मुख्यालय के खास नंबर पर मिसकाल भी कराया गया। पीके टीम के सदस्य सलिल शर्मा ने बताया कि उनकी टीम 31 अगस्त से जिले में है। अब तक वे मेंहनगर, सगड़ी, मुबारकपुर, सदर सहित पांच विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकरियों, पीसीसी सदस्यों और संभावित उम्मीदवारों को प्रशिक्षित कर चुके है। उन्होंने पांच बैठक जिला कार्यालय में की है। अब मंगलवार से पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम एक साथ शुरू किया गया है। प्रदेश को दो जोन में बाटा गया है। पहले जोन के 44 जिलों में यह कार्यक्रम हुआ हो चुका है। बाकि के 31 जिलों में यह कार्यक्रम पहला चरण समाप्त होने के बाद शुरू किया जायेगा। जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके तहत कांग्रेस के लोग किसानों तक पहुंचेगे। उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान कराने का प्रयास करेंगे। साथ ही उनसे फार्म भी भरवाया जायेगा। इस मौके पर बेलाल अहमद एडवोकेट, प्रमोद कुमार सिंह, सोहराब खान, महेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, इमरान, यदुनाथ यादव, निसार अहमद, ज्ञान प्रकाश राय, संगीता चैहान, राजश्री पांडेय, निर्मला, आशुतोष सिंह रजत, हरिहर, पंकज सिंह , प्रवीण कुमार सिंह, श्रृगारी गौतम आदि उपस्थित थी।
Blogger Comment
Facebook Comment