.

अतरौलिया : दलित युवक की हत्या कर फेंका गया शव मिला ,आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

आजमगढ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के बांसगांव में मंगलवार को दलित युवक की हत्याकर फेंका गया शव मिलने से सनसनी फैल गयी। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को आजमगढ़-फैजाबाद नेशनल हाइवे पर रख कर सड़क जाम कर दिया। जिससे अफरातफरी मच गयी। अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के डडाव जमीन दशाव निवासी हरिमन (45) पुत्र छागुंर के पिता ने अपनी कुछ भूमि एक व्यक्ति को बेच दिया था। बाद में हरिमन की भूमि नेशनल हाइवे में चली गयी। हाइवे में गयी भूमि को रजिस्ट्री कराने वाला व्यक्ति अपनी भूमि बताता था। जबकि हरिमन का कहना था कि उसके पिता ने जो भूमि बेची थी उसकी चौहद्दी दूसरी है। उसके मुआवजे का चेक भी हरिमन को मिलने वाला था। परिजनों की मुताबिक हरिमन ने इस संबंध में तहसील में शिकायत की थी। सोमवार को हरिमन तहसील गया और वहां से लौटने के बाद गायब हो गया। मंगलवार की सुबह दौड़ने निकले युवकों ने बांसगांव हाईवे के पास कुल्हाड़ी से हत्याकर फेंका गया शव देख गांव वालों को सूचना दी। परिजनों ने उसकी शिनाख्त हरिमन के रूप में की। हत्या से आक्रोशित ग्रामीण शव लेकर दशाव पहुंचे और नेशलन हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर सीओ, एसडीएम, तहसीलदार बूढनपुर व थानाध्यक्ष अतरौलिया मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment