मौके पर पहुंची पुलिस ने किया जांच पड़ताल,कईयों से किया पूछताछ जावेद हसन अंसारी :: मुबारकपुर/आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला पूरा खिजिर निवासी जीशान हैदर पुत्र सगीर हसन ने मंगलवार को पुलिस कप्तान अजय कुमार साहनी व एसपी सिटी डॉ विपिन ताड़ा को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे 25 वर्षीय भाई हैदर अब्बास उर्फ राजू पुत्र सगीर अहमद बीते तीन दिनो से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। उसने बताया कि वह जेल से पांच वर्ष की सजा काट कर घर आ रहा था ,आते समय रास्ते से ही कुछ संदिग्ध लोग पीछा कर रहे थे किन्तु किसी तरह हम अपने भाई को लेकर घर पंहुचाये लेकिन कुछ देर बाद जब वह घर के बाहर गया उसी समय चार लोग ने संभवतः मेरे भाई का अपहरण किया गया है। उसने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई हैकि आरोपियों के खिलाफ कठोर कारवाही करते हुए मेरे लापता भाई हैदर अब्बास की बरामदगी कराई जाये। एसपी के निर्देश मिलते ही मुबाकरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव ने अपने हमराहियों के साथ मंगलवार की दोपहर मोहल्ला पूरा खिजिर पहुँच कर परिजनों व आसपास के लोगों से हैदर अब्बास के बारे में पूछ ताछ किये गायब यवक की माँ व बहन शकीना ने थानाध्यक्ष को बताया कि वह जेल से पांच वर्ष की एक मामले में सजा काट कर घर आया था, तीन सितंबर को दोपहर एक बजे घर आया और उसी दिन शाम चार बजे को घर से किसी काम से बाहर निकला और उसके बाद से अभी तक घर नहीं पहुंचा है। कोतवाल ने लोगों से गायब राजू के बारे में पूछ ताछ किया तो पड़ोसियों ने बताया कि वह पड़ोस में एक दूकान पर कुछ देर बैठा था उस के बाद से कहीं देखा नहीं गया कि वह कहाँ है और किस हाल में है। माँ व बहन शकीना का आरोप है कि लापता की लोगों से रंजिश थी और हो सकता है वही लोग अपहरण कर ले गएँ हैं । उस दिन वह मात्र लोवर व टी शर्ट ही पहन कर घर से निकला था और घर वालों से मात्र 60 रुपए लेकर कुछ काम कह कर निकला था । थानाध्यक्ष ने परिजनों से कहा कि पुलिस काम रही है जल्द ही हैदर अब्बास को बरामद कर लेगी। लिखित तहरीर में परिवार वालों ने चार लोगों पर आरोप लगाया है कि वही लोग गायब किये हैं, पुलिस ने आश्वासन दिया की उनसे कड़ी पूछ ताछ करेगी और लापता युवक को जल्द सकुशल बरामद कर लेगी। इस सबंध में पूछे जाने पर एसपी सिटी डा.विपीन ताड़ा ने बताया कि लापता युवक के बड़े भाई ने बताया है की उसका छोटा भाई तीन दिनों से लापता है । वह अभी जेल से छूटा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment