.

मुबारकपुर क्षेत्र में बकरीद की जोरों पर तैयारी, पुलिस प्रशासन की सक्रियता बढ़ी

जावेद हसन अंसारी :: मुबारकपुर/आजमगढ़:  रेशम नगरी मुबारकपुर व आसपास क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय का दूसरा सबसे बड़ा पर्व  ईदुल अजहा  बकरीद मनाने  की तैयारी जोरों पर है। इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक अरबी माह की दसवीं ,ग्यारहवीं एव बारहवीं ,जिलहिज्जा को कुबार्नी का पर्व  ईदुल. अजहा बकरीद मनाने की तैयारी अंतिम चरण में है नगर व आसपास के क्षेत्रों की कुल 28 ईदगाहों, मस्जिदों  की साफ सफाई व रंग रोगन का काम जोरो पर चल रहा है। लोग खरीददारी के अलावा तैयारी में जुटे हैं।  अरबी यूनिवर्सटी अलजामे अतुल अशरफिया मुबारकपुर के मुफ़्ती निजामुद्दीन साहब ने बताया कि कुबार्नी करना हर ब्यक्ति पर जरूरी है । यह कुबार्नी हजरते इब्राहिम अलैहिस्सलाम के लड़के हजरत इस्माइल अलैहिस्सलाम की याद में मनाई जाती है उन्होंने कहाकि कुबार्नी के तीन दिनों में अल्लाह के नजदीक कुबार्नी से बेहतर कोई अमल नहीं है। वहीं रेशम नगरी मुबारकपुर क्षेत्रों में आगामी 13 सितम्बर को पड़ने  वाला ईदुल अजहा पर्व को मनाने की तैयारी अपने पूरे शबाब पर है नगर की सबसे बड़ी ईदगाह शाह के पंजे ,अलीनगर ईदगाह, समोधी ईदगाह, पूरा दुल्हन ईदगाह, कटरा ईदगाह, राजा मुबारक शाह जामा मस्जिद, हुसैनी बाग ईदगाह समेत कुल 28 ईदगाहों की साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य अपने अंतिम चरण में है।  वहीं कुबार्नी के जानवर मोहल्ला पुरानी बस्ती लाल चौक के पास बिक्री के लिए जानवर व्यापारी बेचते नजर आ रहें हैं यहां 10 हजार से लेकर सवा लाख तक के बकरों की  बिक्री हो रही है और लोग अपनी अपनी पूँजी के हिसाब से ले रहें हैं। वहीं ईदुल अजहा अर्थात बकरीद पर्व को देखते हुए मुबारकपुर पुलिस की चौकसी बढ़ गयी है। मुबारकपुर थाना प्रभारी  निरीक्षक संतलाल यादव ने बताया कि ईदुल अजहा को सकुशल सम्पन कराने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में बाहरी पुलिस व दो कम्पनी पीएसी जगह जगह तैनात रहेगी और खास कर संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गस्त बढ़ा दिया गया है।  लोहरा गांव में विशेष नजर पुलिस की रहेगी  और कोई नया कार्य किसी क्षेत्र में नहीं होने दिया जायेगा । उन्होंने लोगों से अपील किया कि पर्व को आपसी भाईचारगी के साथ मनाएं ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment