एसडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जनपद के सभी ब्लाकों पर बैठक कर जमकर की नारे बाजी सगड़ी/मुहम्मदपुर/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लॉक अजमतगढ़ की आंगनबाड़ियो द्वारा 24 सूत्री मांगों के साथ आगनबाडी कार्यकत्रियो ने मंगलवार को र्बैठक कर प्रदर्शन करते हुए सैकड़ों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए तहसील की तरफ कुच कर गई। इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए हाथों में बैनर लिए सैकड़ों आगनवाड़ी कार्यकत्रियों चल रही थी। जगह.जगह सड़क जाम हो गई। घंटो बाद तहसील पहुंची कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए और सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया। हरैया ब्लाक पर सैकङो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बैठक कर जमकर प्रदर्शन किया। घंटो बाद निकले उप जिलाधिकारी चंद्रभान प्रसाद सरोज ने ज्ञापन लेते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी के माध्यम से आश्वासन दिया और उसके बावजूद जिलाधिकारी को तहसील पर आकर आगनबाडी कार्यकत्रियों की समस्याओं को सुनने के लिए मांग लगी रही । काफी समझाने बुझाने के बाद कार्यकत्रिया परिसर से हटी और एक छोटी सी सभा की। सभा के दौरान ब्लाक अध्यक्ष कुसुम उपाध्याय ने कहा कि हम 2 अगस्त से धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार कर रहे हैं जब तक हम को वेतन नहीं दिया जाएगा और हमारी समस्याओं पर विचार नहीं किया जाएगा तब तक समस्त सरकारी कार्यो का बहिष्कार करते रहेंगे। उन्होंने कहा की तीन हजार रुपए में कितना कार्य कराएगी। बिना ईंधन के कैसे खाना बने हौसला पोषण योजना बंद हो। चेतावनी भी दी कि कार्यो का बहिष्कार मांगे न माने जाने तक जारी रहेगा। इस दौरान लीला शर्मा,कंचनलता मिश्रा, सुनंद यादव,पूनम गोंड ,रीता ,उर्मिला ,सरिता, उषा, सर्वेश, राधिका मोर्या , शांति, उर्मिला यादव संगीता आदि रही। वहीँ ठेकमा में ठेकमा ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विभिन्न मांगो को लेकर सरायमोहन के पास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि उनके मूल कार्य से अलग कार्य न लिया जाए आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा पर प्रशिक्षण था जिसमे स्वास्थ्य विभाग पैसा नही देने की वात कर रहा था। उनकी मांग थी कि प्रशिक्षण का पैसा तुरंत दिया जाय। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची ने समझा बुझा कर जाम समाप्त करायी। इधर निजामाबाद में भी स्थानीय स्वास्थ्य केंन्द्र पर आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने हुंकार भरा। महिला आगनवाडी कर्मचारी संघ उ0प्र0 मिजार्पुर विकास खण्ड की अध्यक्ष सुरसती देवी के नेतृत्व मे सैकड़ो की संख्या में अपनी 17 सुत्रीय मांगो को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय पर कलम बन्द अभियान के तहत नारेजाबी के साथ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगो को लेकर सुपरवाइजर को ज्ञापन सौपा व कहा कि हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाएं व जब तक मांगे पूरी नही होती तबतक हमारा प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। इसी क्रम में तरंवा में स्थानीय विकास खण्ड के बाल विकास परियोजना पर जिला मंत्री उषा सिंह कि अध्यक्षता में हाथ में थाली लिए बजाते हुए तरवां बाजार होते हुए आगनबाड़ी तथा सहायिका ब्लाक पर पहँुची वहाँ से बाजार में आकर 24 सूत्री माँगों को लेकर अनिष्चीत काल धरना प्रर्दषन करने लगी। जिला मंत्री उषा सिंह ने कहाँ सरकार हमारी माँगों को पूरा क्यों नहीं करती जब कि आगनवाड़ीयों से बीएलओ कि डियूटी भी करवाई है। गाँव कि गर्भवती महिला से कुपोषण कुपोषित बच्चों कि जिम्मेदारी भी आगनबाड़ी वोर्केर की है। जब कि मानदेय मनरेगा से भी कम है। तरवा ब्लाक पर जोरदार प्रर्दशन कि चर्चा भी देखी गई और नारेबाजी करते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया गया। अध्यक्षता उषा सिंह संचालन ब्लाक अध्यक्ष निर्मला सिंह ने किया इस अवसर पर रम्भा सिंह, उषा यादव, धनेसरी, सरोजा मौर्या, शारदा यादव, चिन्तामणि आदि सैकड़ों आगनवाड़ी सहायिका उपस्थित रही। मुहम्मदपुर सवांदादाता के अनुसार: ब्लॉक मुहम्मदपुर के आगंनवाड़ी कार्यकत्री ने मंगलवार को सीडीपीओ कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और कार्य ठप किया। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बन्दना मौर्य ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा और समस्त कार्य ठप रखेंगे। उन्होंने कहा कि लगभग 40 वर्षों यह परियोजना चल रही है जबकि इस परियोजना की तरफ सरकार ध्यान नही दे रही हैं।और महंगाई के इस दौर में तीन रुपये मे कार्य करना पड़ रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment