आजमगढ़ : 11 सितम्बर: आजमगढ़ में शनिवार की देर शाम को खाट सभा के बाद जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर राहुल गांधी अपने काफिले के साथ मऊ के लिए निकले । यात्रा रवाना होने के पहले राहुल ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मिल कर बात चीत किया और सभी को चुनाव के लिए जी जान से जुट जाने का निर्देश भी दिया। राहुल गांधी से मिलने वालों में सदर विधानसभा के दावेदार प्रवीण सिंह भी रहे। नेताओं से भेंट कर करीब 11 बजे निकले काफिले का आजमगढ़ के बेलईसा मंडी, हरबंशपुर, नरौली तिराहा, सठियांव चौराहा, बुनकरों की नगरी मुबारकपुर व अमिलो में जगह जगह स्वागत किया गया। यहीं से उनका काफिला मऊ की तरफ निकला। जहां जहां भी स्वागत समारोह रखा गया था वहाँ पर राहुल ने विशेष बस से ऊपर निकल कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कहीं कहीं संबोधन भी किया । इस दौरान लोगों की भीड़ उनके दीदार को लेकर उत्साहित रही। सडकों से लेकर घर के बालकनी व छत पर मौजूद लोगों का उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया। राहुल गांधी की किसान महायात्रा को आज विरोध का भी सामना करना पड़ा। आजमगढ़ के सिधारी में राहुल गांधी के काफिले को उलमा काउंसिल के कुछ लोगों ने काला झंडा दिखाया। गौरतलब है की उलेमा कौंसिल ने पहले ही ऐलान किया था कि दिल्ली के बटला हॉउस कांड के मुद्दे पर राहुल गाँधी का विरोध किया जायेगा । आखिर उलेमा कौंसिल के लोग राहुल के काफिले को झंडा दिखने में कामयाब हो गए । जब यह लोग काला झंडा लेकर सड़क पर उतरे, उस समय राहुल गांधी का काफिला तो आ गया था, लेकिन राहुल गांधी की गाड़ी काफी पीछे थी। आनन् फानन में पुलिस ने काला झंडा दिखा रहे लोगों को हिरासत में ले लिया । इस मामले में पुलिस ने नुरुलहोदा पुत्र लियाकत अली , दानिश आज़मी पुत्र कलीम अहमद , मो० वसीम पुत्र मुस्तक़ीम तथा अनिल सिंह पुत्र मातवर सिंह को धारा 188 /144 , 341 , 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। देर शाम सभी जमानत पर रिहा हो गए। दिल्ली से देवरिया तक की इस किसान यात्रा में पहली बार राहुल गाँधी को विरोध का सामना करना पड़ा। थोड़ा विरोध भी मौसम भी करता दिखा जब बीच रास्ते में कई स्थानों पर बारिश के असर के चलते काफी लोगों को राहुल के दीदार पाने में निराशा ही हाथ लगी। मुबारकपुर से अमिलो तक रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने आज फिर मोदी सरकार पर हमला बोला और पिछले छह दिनों से बोल रहे तीन मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की । राहुल ने कहा की मोदी अमेरिका चाइना विदेश घूमने वाले नेता है । किसानो के घर इसलिए नहीं जाते की कपडे गंदे हो जायेगे । राहुल ने कहा मोदी सरकार पूँजीपतियों का क़र्ज़ माफ़ कर रही है । किसानो का कर्जा माफ़ नहीं किया। मोदी ने तो नहीं किया लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर पार्टी सभी वायदे पूरे करेगी ।
आजमगढ़ : 11 सितम्बर: आजमगढ़ में शनिवार की देर शाम को खाट सभा के बाद जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर राहुल गांधी अपने काफिले के साथ मऊ के लिए निकले । यात्रा रवाना होने के पहले राहुल ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मिल कर बात चीत किया और सभी को चुनाव के लिए जी जान से जुट जाने का निर्देश भी दिया। राहुल गांधी से मिलने वालों में सदर विधानसभा के दावेदार प्रवीण सिंह भी रहे। नेताओं से भेंट कर करीब 11 बजे निकले काफिले का आजमगढ़ के बेलईसा मंडी, हरबंशपुर, नरौली तिराहा, सठियांव चौराहा, बुनकरों की नगरी मुबारकपुर व अमिलो में जगह जगह स्वागत किया गया। यहीं से उनका काफिला मऊ की तरफ निकला। जहां जहां भी स्वागत समारोह रखा गया था वहाँ पर राहुल ने विशेष बस से ऊपर निकल कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कहीं कहीं संबोधन भी किया । इस दौरान लोगों की भीड़ उनके दीदार को लेकर उत्साहित रही। सडकों से लेकर घर के बालकनी व छत पर मौजूद लोगों का उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया। राहुल गांधी की किसान महायात्रा को आज विरोध का भी सामना करना पड़ा। आजमगढ़ के सिधारी में राहुल गांधी के काफिले को उलमा काउंसिल के कुछ लोगों ने काला झंडा दिखाया। गौरतलब है की उलेमा कौंसिल ने पहले ही ऐलान किया था कि दिल्ली के बटला हॉउस कांड के मुद्दे पर राहुल गाँधी का विरोध किया जायेगा । आखिर उलेमा कौंसिल के लोग राहुल के काफिले को झंडा दिखने में कामयाब हो गए । जब यह लोग काला झंडा लेकर सड़क पर उतरे, उस समय राहुल गांधी का काफिला तो आ गया था, लेकिन राहुल गांधी की गाड़ी काफी पीछे थी। आनन् फानन में पुलिस ने काला झंडा दिखा रहे लोगों को हिरासत में ले लिया । इस मामले में पुलिस ने नुरुलहोदा पुत्र लियाकत अली , दानिश आज़मी पुत्र कलीम अहमद , मो० वसीम पुत्र मुस्तक़ीम तथा अनिल सिंह पुत्र मातवर सिंह को धारा 188 /144 , 341 , 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। देर शाम सभी जमानत पर रिहा हो गए। दिल्ली से देवरिया तक की इस किसान यात्रा में पहली बार राहुल गाँधी को विरोध का सामना करना पड़ा। थोड़ा विरोध भी मौसम भी करता दिखा जब बीच रास्ते में कई स्थानों पर बारिश के असर के चलते काफी लोगों को राहुल के दीदार पाने में निराशा ही हाथ लगी। मुबारकपुर से अमिलो तक रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने आज फिर मोदी सरकार पर हमला बोला और पिछले छह दिनों से बोल रहे तीन मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की । राहुल ने कहा की मोदी अमेरिका चाइना विदेश घूमने वाले नेता है । किसानो के घर इसलिए नहीं जाते की कपडे गंदे हो जायेगे । राहुल ने कहा मोदी सरकार पूँजीपतियों का क़र्ज़ माफ़ कर रही है । किसानो का कर्जा माफ़ नहीं किया। मोदी ने तो नहीं किया लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर पार्टी सभी वायदे पूरे करेगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment