जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय, जौनपुर में वित्तीय अध्ययन विभाग द्वारा एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन विश्विद्यालय के निकट एक गाँव देवकली में किया गया। कार्यक्रम विभाग में छात्रों के क्लब एम०एफ०सी० एग्जीक्यूटिव क्लब के बैनर तले किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में भारत के वित्तीय व्यवस्था, प्रणाली, प्रक्रिया इत्यादि तथा अपने बचत की सुनुयोजित तरीके से वित्तीय बाज़ार में निवेश के बारे में तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करने का था। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा० देवराज ने किया। वित्तीय अध्ययन विभाग द्वारा वैसे तो समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है मगर इस बार कार्यक्रम का लक्ष्य निचले तबके के लोग थे जिनको उनके पैसे का सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा एक प्रश्नावली भी तैयार की गई थी, जिसमे उनसे कई तरह के प्रश्न पूछे गए जैसे वह अपना पैसा कहा रखना पसंद करते है, बैंक में या पोस्ट ऑफिस में या घर पर, क्या वह जन धन योजना के बारे में जानते हैघ्ष्ए ष्क्या उनके पास कोई जीवन बीमा है, क्या वह सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत है, जैसे कि जीवन ज्योति योजना, जीवन सुरक्षा योजना, कृषि बीमा योजना, फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृधि योजना, समाजवादी पेंशन योजना, उनके आय का श्रोत इत्यादि। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी से छात्रों द्वारा एक शोध पत्र तैयार करके ख्यातिप्राप्त अंतराष्टीय शोध पत्रिका में प्रकाशित करने का भी है। कार्यक्रम में छात्रों ने न केवल मौखिक रूप से लोगो को जानकारी उपलब्ध कराइ अपितु उन्होंने चार्ट व पोस्टरों के माध्यम से भारत के वित्तींय व्यवस्था के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई। इस कार्यक्रम में लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया गया बल्कि उनके जानकारी प्रदान करने के एवज में उन्हें एक पेन और एक मिष्ठान भेंट स्वरुप दिया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों ने शिरकत की तथा उनको उचित जानकारी उपलप्ध कराई गयी। इस मौके पर विभाग के प्राध्यापक श्री सुशील कुमार ने कहा के पैसे के इस्तेमाल करने का हमारे वित्तीय व्यवस्था में अपार संभावनाएं मौजूद है, यदि व्यक्ति को सही जानकारी हो तो वो अपने पैसे का अधिकतम उपयोग कर सकता है। विभाग के प्राध्यापक श्री आलोक गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से न केवल छात्र.छात्राओं का मनोबल बढ़ता है अपितु उनमे समाज सेवा की भावना भी जागृत होती है। एम०बी०ए० ;फाइनेंस एंड कण्ट्रोल के छात्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम वाकई सराहनीय है। अंत में विभाग के विभागाध्यक्ष डा० अजय द्विवेदी ने कहा कि आज का दौर सुचना क्रांति का दौर है और आज के दौर में जो सूचनाओं से जरा भी विरत रहा वह विकास की दौड़ में पीछे छूट जायेगा चाहे वह कोई छात्र हो या आमजन। छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि देश को विकास के अग्रिम श्रेणी में लाने कर कार्य युवा का ही है और हमलोग एक मार्गदर्शक मात्र है और इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने से छात्रों का सर्वागीण विकास संभव है। उन्होंने एम०एफ०सी० एग्जीक्यूटिव क्लब के छात्र पदाधिकारी में अध्यक्ष कु० अंकिता श्रीवास्तव, सचिव शाहबाज़ कोषाध्यक्ष, कु० रीमा यादव व अनुराग उपाध्याय को भी इस कार्यक्रम को आयोजन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विशेष रूप से विभाग के छात्रों शिखा दुबे, अंकिता साहू तथा अभिनव सिंह को धन्यवाद दिया। अंत में उन्होंने विश्विद्यालय प्रशासन को भी कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा प्रदान व सहयोग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर व्यासायिक अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डा० आशुतोष कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के कर्मचारी श्री कपिल कुमार त्यागी तथा विभाग के छात्र.छात्राएं मनीष, बग्मिता, यशस्वी, रितु, हर्षिता, आशुतोष, विजय शंकर, लल्लन कुमार, अतीक अहमद, विशाल आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment