मुबारकपुर रोड शो के दौरान उमड़ पड़ी भारी भीड़ कांग्रेस सरकार बनी तो एक मिनट में किसानों व बुनकरों का कर्ज माफ होगा- राहुल गाँधी 15 लाख तो नहीं मिले पर मोदी जी का सूट 15 लाख का जरूर हो गया - राहुल मुबारकपुर/ आजमगढ़ ( जावेद हसन अंसारी) :: यूपी में देवरिया से दिल्ली के लिए किसान यात्रा लेकर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को जैसे ही दिन के 12 बजकर 10 मिनट पर रेशम नगरी मुबारकपुर पहुंचे तो सबसे पहले अलजामेअतुल अशरफिया अरबी यूनिवर्सटी के संस्थापक हाफिज़ ए मिल्लत अल्लामा शाह अब्दुल अज़ीज़ मुरादाबादी की दरगाह पहुँच कर चादर पोशी की व फातिया पढ़ कर मुल्क में अमनो अमन शान्ति के लिए प्रार्थना की। इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी की महिला सभा की नेत्री व विधानसभा मुबारकपुर की दावेदार शबीहा अंसारी के नेतृत्व में राहुल गांधी का ज़ोर दार स्वागत किया गया और अरबी यूनिवर्सटी के प्रबन्धक हाजी सरफ़राज़ अहमद अंसारी , मौलाना नईमुद्दीन अज़ीज़ी और ब्यपार मण्डल के अध्यक्ष हाजी परवेज़ अख्तर नोमानी , हाजी जमाल अहमद अंसारी आदि जिम्मेदारों ने राहुल गांधी से मिलकर अरबी यूनिवर्रसिटी की समस्याओं पर ज्ञापन दिया। यहाँ से निकलते ही राहुल गांधी की यात्रा का नगर के रोडवेज़ चौराहे पर भब्य स्वागत किया गया और यहां पाँच मिनट रुककर राहुल ने अपने रथ से लोगों संबोधित किया। उसके बाद भारी भारी सुरक्षा के बीच राहुल गाँधी मोहल्ला अलीनगर चौराहा पहुंचे और यहां भी कुछ मिनट सम्बोधन कर बसपा व सपा की चुटकी ली। बोले कि हाथी ने पहले ही खाया था और अब पांच वर्षों से पंचर साईकिल खा रही है। उन्होंने लोगों से कांग्रेस से जुड़ने की अपील की। अमिलों में महाजन की बाग़ में रथ से ही सम्बोधन शुरू किया, यहां 13 वर्षीय अशरफ अंसारी से राहुल ने पूछा कि बालक याद है कि मोदी ने क्या एलान किया था बालक ने कहा कि मोदी ने सबके खाते में 15 लाख देने की बात कहे थे, मगर अब तक नहीं मिला। उसके बाद राहुल गांधी ने हर नुक्कड़ सभा में निशाने पर मोदी रहे। रोड शो में उमड़ रही भारी भीड़ से उत्साहित राहुल ने मोदी को अपनी सोच बदलने की नसीहत दे डाली। किसानों के दर्द को बयां करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी अपनी सोच में बदलाव लाएं। यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार बनी तो एक मिनट में किसानों का कर्ज माफ होगा। प्रधानमंत्री बनने के बाद किसानों के कर्ज को भूल गए हैं। किसानों का कर्ज पूरी तरह से माफ होना चाहिए। किसानों के उत्पादों का समर्थन मूल्य बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहाकि हमारी सरकार बनी तो बुनकरों व किसानों के क़र्ज़ तुरन्त माफ़ होंगें। खून पसीने से तैयार की गयी अरहर की दाल को किसान बाजार में बेचता है तो उसे चालीस रुपया मिलता है। लेकिन वही किसान जब खरीदने जाता है तो उसे सौ से दो सौ रुपए देने पड़ते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने बोला था, सरकार बनने पर सबके खाते में 15 लाख रुपया रहेगा। लोगों के खाते में यह राशि तो नहीं आयी बल्कि मोदी के सूट की कीमत जरूर 15 लाख हो गयी। कांग्रेस की महिला नेत्री शबीहा अंसारी के नेतृत्व में शंख बजाकर राहुल का स्वागत किया गया । इस दौरान तिलक लगवाने के लिए राहुल गाँधी नीचे उतर आये तो प्रशासन और एसपीजी के लोग सकते में आ गए। मुबारकपुर नगर में रोड शो के दौरान पुलिस प्रशासन हांफता नज़र आ रहा था और भारी संख्या में एसपीजी फ़ोर्स व पुलिस, पीएसी के घेरे में रोड शो किया गया। रथ यात्रा के साथ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद, पूर्व सांसद डॉ संतोष सिंह, पार्टी के ज़िला अध्यक्ष हवलदार सिंह, अरविन्द जायसवाल, महिला नेत्री शबीहा अंसारी पत्नी मशहूद अहमद अंसारी, रामअवध यादव, लालसा राय, मुख़्तार जे, क़ाज़ी मो सिद्दीक अंसारी, अबुल हसन अंसारी, बेलाल अहमद बेग आदि नेता मौजूद रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment