.

विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री हुए सख्त

आजमगढ़ : विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ रविवार को डाक बंगले में विकास संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए ऊर्जा राज्यमंत्री वसीम अहमद कहा कि विद्युत तारों (मोटी केबिल) जलने पर उसे बदलने में देरी की जा रही है। ऐसे में शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निर्धारित डेट पर कार्य नहीं किया गया तो विद्युतकर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वसीम अहमद ने कहा कि मातनपुर, रानी की सराय, मुबारकपुर सहित छोटे-बड़े सभी उपकेन्द्रों का कार्य हर हाल में नवबंर तक पूरा हो जाना चाहिए। समय-समय पर उपभोक्ताओं को बिजली का बिल भी पहुंचाया जाए ताकि उपभोक्ताओं पर भार न पड़े। विद्युत बिल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विद्युत खंभे सही न लगने पर नाराजगी जताई और जांच करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। अंडर ग्राउंड केबिल का कार्य जल्द ही समाप्त किया जाए। यह मामला विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से लटका है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में तमाम त्योहार हैं ऐसे में विद्युत फाल्ट की गड़बड़ी तत्काल दूर कर ली जाए। निजामाबाद के जहांगीरगंज में दबंगों द्वारा विद्युतीकरण रोकने पर तत्काल फोर्स लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता वीपी सिंह , अधीक्षण अभियंता आरआर सिंह , अधीक्षण अभियंता वीके सिंह एएच खान, एके सिंह , राजकुमार कौशल, मनीष कुमार, ओपी श्रीवास्तव, एके सिंह , राजकुमार कौशल आदि उपस्थित थे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment