तैयारी में जुटे लोग,जमकर हो रही है खरीददारी आजमगढ़/मुबारकपुर: आगामी 13 सितम्बर को पड़ने वाले ईदुल-अजहा अर्थात बकरीद के चलते नगर क्षेत्र में बकरे की खरीददारी हुई। इस दौरान बकरों की कीमत आसमान चढ़ रही है । इसी क्रम में मुबारकपुर में चहल कदमी काफी बढ़ गयी है । देर रात तक बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है जिससे नगर की रौनक काफी बढ़ गयी है। ईदुल अजहा पर्व के चलते नगर समेत आसपास के ग्रामीण अंचलों के मुस्लिम समुदाय के लोग द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है। वहीँ दूसरी तरफ बकरीद के पर्व के चलते बकरा मार्केट पूरी तरह से सजे हुए हैं। मुबारकपुर में इन दिनों कई नस्लों के बकरे मौजूद हैं। लाल चौक, पुरानी बस्ती, पूरा सोफी इमली, कपूरा शाह की बाग आदि मोहल्लों में बकरा लेने के लिए लोगों का मेला लग रहा है। बाजार में 10 हजार से लेकर सवा लाख के बकरे बिक्री हो रहें हैं तो वहीं ३० हजार से लेकर एक लाख तक की भी बिक्री हो रहीं हैं। वहीं बकरा ब्यापरियों का कहना है कि अधिक बिक्री बकरीद के एक दिन पहले होती है उस दिन सभी लोग कोई न कोई जानवर खरीदते हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment