आजमगढ़ : अहिरौला थाना क्षेत्र के भीमलपट्टी गहजी गांव में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व पथराव की घटना में एक युवक की हुई मौत के बाद गांव में उपजे आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। बता दे कि भीमलपट्टी गहजी ग्राम निवासी लालसा यादव व सीताराम निषाद के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। उस विवादित जमीन पर शुक्रवार को सीताराम निषाद द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। शनिवार को उसी जमीन पर लालसा द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया जिसको लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो गए और जमकर चले ईंट-पत्थर के दौरान सोनू यादव (20) जो ग्राम बीना पारा थाना सरायमीर का निवासी था और अपने फूफा लालसा के यहाँ आया था सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद से ही गांव की स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी अजय कुमार साहनी ने इलाके के दारोगा रामलखन यादव को लाइन हाजिर कर दिया और बीट के सिपाहियों व अहरौला थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच कराने का आश्वासन दिया था तब जाकर पुलिस मृतक के शव को कब्जे में ले सकी थी । गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए। पुलिस ने लालसा यादव की तहरीर पर विपक्षी रंगी लाल व सोनू पुत्रगण सतिराम निषाद, विनय पुत्र बिहारी व तारा देवी पत्नी बिहारी के खिलाफ हत्या व मारपीट का मुकदमा दर्जकर आरोपी सोनू व तारा देवी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment