.

सदर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मलेन में सपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश






आजमगढ़: रानी की सराय क्षेत्र के रूदरी लछिरामपुर जूनियर विद्यालय में रविवार को समाजवादी पार्टी विधानसभा सदर द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें नेताओं ने कहा कि सपा की सरकार दोबारा बन रही है और बचे हुए विकास कार्य भी पूरे होंगे। इस दौरान सपा नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय माध्यमिक शिक्षा मन्त्री श्री बलराम यादव व जनपद आजमगढ़ के समाजवादी पार्टी के प्रभारी व सपा प्रदेश सचिव श्री सत्येन्द्र उपाध्याय जी थे।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से लग जाय क्योंकि इन्हीं के कंधे पर सारी जिम्मेदारी है। सपा द्वारा किये गये विकास कार्यो को जनता के बीच बताए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का विकास माडल देश के किसी भी प्रदेश में देखने को नही मिलेगा। इस दौरान वनमंत्री दुर्गा यादव ने कहा कि शीघ्र ही बडैला ताल को पर्यटक स्थल बनाने के लिए प्रयास करेगे। क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य अधूरा नही रहेगा। हमारी सरकार में बहुत काम हुए है और यह भी़ देखकर लग रहा है कि हमारी सरकार बनने से कोई नही रोक सकता। उन्होंने कहा कि वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में क्या विकास किया है यह आप स्वयं जाकर देख सकते है। उन्होंने कहा था कि वह यहां आये नही है उन्हें गंगा माँ ने बुलाया है और अब वही गंगा माँ उन्हें ले डुबेंगी।
कार्यक्रम को उर्जा मंत्री वसीम अहमद, विधायक बेचई सरोज, रामआसरे विश्वकर्मा, रामदुलारे राजभर, आलमबदी, संग्राम यादव, नन्द किशोर, मीरा यादव, हवलदार यादव आदि ने सम्बोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता हरिश्चंद व संचालन शिवमूरत ने किया।

आजमगढ़ के सदर विधानसभा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय माध्यमिक शिक्षा मन्त्री श्री बलराम यादव जनपद आजमगढ़ के समाजवादी पार्टी के प्रभारी व सपा प्रदेश सचिव श्री सत्येन्द्र उपाध्याय जी थे। राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा की समाजवादी पार्टी ने हमेशा पिछड़े वर्गों को विशेषकर अति पिछड़ो को विशेष मौका देकर आगे बढाने और उनकी पहचान बनाने का कार्य किया। पिछड़े वर्गों की वास्तविक विरोधी तो भारतीय जनता पार्टी है जिससे हाथ मिलाकर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख ने पिछड़े वर्गों को पीछे धकेला है। श्री विश्वकर्मा ने कहा बसपा सरकार में जहां दलितों के आरक्षण का कोटा पूरा किया गया, वहीं पिछड़े वर्गों का 27% आरक्षण का कोटा नही पूरा किया। सरकारी ठेकों में दलितों का आरक्षण तो दिया लेकिन पिछड़े वर्गो का आरक्षण नही दिया। बसपा सरकार के कार्यकाल में 17 अति पिछड़े वर्गों को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने का सपा सरकार द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को वापस मगाया और पुन: निरस्त किया। काग्रेस और भाजपा दोनो की केन्द्र सरकारों ने पिछडे वर्गो के आरक्षण को लागू करने से मना कर दिया।बसपा ने सरकार में तो दलितों के प्रमोशन में आरक्षण लागू किया लेकिन पिछड़े वर्गों को प्रमोशन में आरक्षण नही लागू किया। बसपा केवल दलितों की बात करती है लेकिन पिछड़े वर्गो की बात नही करती। पिछड़े वर्गो की विरोधी बसपा भाजपा एवं काग्रेस है जो पिछड़े वर्गों को पीछे धकेल रहे है। सिर्फ माननीय मुलायम सिह यादव ही पिछडे वर्गों के वास्तविक हितैषी है जो पिछडे वर्गो के लिए योजनाए लागू कर उन्हें मजबूत कर रहे है। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि सभी पिछडे वर्गो को मिलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना चाहिये तथा सपा सरकार बनाना चाहिये। कार्यक्रम में मा० वन मन्त्री दुर्गा प्रसाद यादव , राज्यमंत्री वसीम अहमद पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव जिलाध्यक्ष हवलदार यादव डा० रामदुलार राजभर , विधायक आलमबदी , डा० संग्राम यादव, श्याम बहादुर यादव , गुड्डू यादव MLC , बेचई सरोज , आदिल शेख अभय नारायण पटेल , जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव , ब्लाक प्रमुख रन्नू यादव , विजय यादव , शरद यादव , डा० हरिराम यादव , हरिप्रसाद दूबे , भानमती सरोज , नगरपालिका चेयरमैन प्रेमा यादव , आशीर्वाद यादव , राजेश गिरि आदि ने विचार ब्यक्त किये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment