आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सजईं एएनएम सेंटर पर तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी के घर में शनिवार की रात कुछ बदमाश घुस गए और कमरे में सो रही उसकी 15 वर्षीय किशोरी भतीजी को बंधक बनाकर घर में जमकर लूटपाट किये और नकदी व जेवर सहित लगभग डेढ़ लाख का माल समेट कर चलते बने। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन की लकिन कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। मिली जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के बरडीहा ग्राम निवासी कुमुद राय बतौर एएनएम सजई ग्राम में एएनएम सेंटर पर लंबे समय से तैनात हैं। वह सेंटर पर बने आवास में अपनी 15 वर्षीय भतीजी आंचल के साथ रहती हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 2 बजे चार की संख्या में आए बदमाश घर के अंदर घुसे और बदमाश कमरे में सोई किशोरी के हाथ-पैर बांधने के बाद उसके मुंह में कपड़ा ठुंस दिए। इसके बाद बदमाश घर में मौजूद तीन बक्से व आलमारी को तोड़कर उसमें रखी 20 हजार नकदी व जेवर सहित लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति समेट ले गए। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह आंचल बंधन मुक्त हुई और शोर मचाते हुए घर के बाहर भागी। भतीजी की आवाज सुनकर महिला कर्मी जगी और घटना की जानकारी के बाद रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी और मुख्यालय से डॉग इसका स्कोड की टीम भी मौके पर पहुँच गयी। पीड़ित महिला कर्मी की तहरीर पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment