आजमगढ़ :महाराष्ट्र के नासिक से कमाकर वापस घर लौट रहा एक व्यक्ति जहरखुरानी का शिकार हो गया। उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के सुदनीपुर गांव निवासी मोती यादव (45) पुत्र घामु यादव मुम्बई नासिक में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और गुरुवार को वह वापस अपने घर आ रहा था। रात को समय करीब ढाई बजे वह आजमगढ रेलवे स्टेशन पर आया और जहर खुरानी का शिकार हो गया। इसके पहले उसने फोन पर घर वालो को सूचना दिया कि वह बिलरियागंज पहुँच चुका है। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौट तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। तभी परिजनों को सूचना मिली कि मोती जहरखुरानी का शिकार हो गया है और जिला चिकित्सालय में भर्ती है। सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे।
Blogger Comment
Facebook Comment