.

मुबारकपुर: एक वर्ष भी झेल नही पाई करोड़ो रूपये की सड़क, डीएम से जांच की मांग


जगह जगह हुए गढ्ढे ,चलना हुआ मुश्किल ,लोगो में भी आक्रोश

जावेद हसन अंसारी : मुबारकपुर/आजमगढ़: मुबारकपुर नगर पालिका परिषद ठेकेदार और अधिकारीयों की मिली भगत से सड़कों के निर्माण के नाम पर मानक के अनुरूप बनाई जा रही सड़कें बनने के साथ ही टूटने और उखड़ने लगती है। बताया जाता है कि नगर पालिका के अधीन एक करोड़ 60 लाख की लागत से डिवाइडर युक्त सड़क निर्माण अभी पूर्ण भी नहीं हुए सड़क अभी से जगह जगह टूट कर बड़े बड़े गड्ढों में परिवर्तन हो गयी है जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। एक तरफ सड़क का निर्माण ओ रहा है और पीछे से सड़कें उखड़ती जा रही हैं और जगह जगह अभी से गड्ढे शुरू हो गये हैं । जबकि डिवाइडर अभी  पूर्ण भी  नहीं हुआ उससे पहले सड़क टूट गयी जो साफ नजर आ रही है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय सभासद सरवण यादव ,रविन्द्र शर्मा, आलम खान, दुलारे प्रजापति, छेदी यादव,रमेश यादव ,शरीफ अहमद अंसारी, हरिश्चंद्र यादव आदि लोगों का आरोप है कि गिट्टी डालने बजाये मिट्टी पर ही रोलर चलाकर ऊपर से जला हुआ आयल और तार कोल मिलाकर बनाई गयी सड़क एक माह बाद ही जगह जगह गड्डा बनकर जानलेवा साबित हो रहा है। सभासदों  का कहना हैकि एक वर्ष के अंदर बनी सभी सड़कों की जांच किसी दूसरे विभाग से कराने की मांग जिलाधिकारी से किया गया है। वहीं जब इस सम्बन्ध में नपा ईओ ओम प्रकाश से पूछा गया तो उत्तर मिला कि ऐसा नहीं है, जब उनसे कहा गया कि जाकर खुद सड़क देख लें जगह जगह गड्ढों में बनी है तो उन्होंने ठेकेदारों का बचाव करने लगे और बात को घुमाने लगे। वहीं लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया करोड़ों की लागत से बनी सड़क की जांच कराकर दोषियों को सजा दें और सम्बंधित ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त किया जाये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment