अंबारी: आजमगढ़: पवई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाजीपुर कुदरत गांव में बीती रात चोरो ने घर के पीछे से चढकर एक लाख नगदी एव लगभग 08 लाख का कीमती सामान चुरा ले गये। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के हाजीपुर कुदरत गाॅव निवासी मो0 फैजान पुत्र नेसार अहमद के घर मे बीती रात चोर घर के पीछे की दीवार के सहारे छत पर चढ गये। सीढी के रास्ते नीचे उतरकर संदूक का ताला तोड कर 1 लाख नगदी, 10 अंगूठी , लाकेट, 6 चैन, झुमका एवं 6 बाली सहित अन्य कीमती सामान उड़ा ले गये। सुबह घर का दरवाजा एव बॉक्स टूटा देखकर गृह स्वामी के होश उड़ गये। उसने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी और पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment