.

22 सितंबर को होगी वृहद् किसान रैली, राकेश सिंह टिकैत होंगे शामिल

आजमगढ़ : तहबरपुर क्षेत्र के बैरमपुर गांव में किसानों की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सिकंदरपुर, चकिया, खादारामपुर, ओहनी, करियावर, गोविंदपुर, बैरमपुर, कबीरपुर, रघुनाथपुर, ददरा, पश्चिम पट्टी, पूरब पट्टी गांव के किसान उपस्थित थे। बैठक में राम नारायण यादव ने बताया की किसानों पर हो रहे अत्याचार के बारे में सपा सरकार द्वारा उन्हें भूमिहीन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कुंठित प्रयास के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान यूनियन राकेश सिंह टिकैत के नेतृत्व में 22 सितंबर को सेहदा में 12 बजे एक बृहद किसान रैली का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर अपना समर्थन व्यक्त करते हुए भाजपा नेता व समाजसेवी डॉ0 पियूष सिंह यादव ने कहा कि किसान के दम पर ही सिक्स लेन की रोड बनायीं जा रही है, भारत के अक्षय पात्र हमारे किसान भाइयो को भूमिहीन बनाने का प्रयास जो उत्तर प्रदेश की सपा सरकार द्वारा किया जा रहा है, जोर जबरदस्ती द्वारा बिना सही मूल्य दिए बैनामा किया जा रहा है ऐसी घटनाओ से मेरा हृदय बहुत आहत है। उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से ही किसानों, दलितों, शोषितो, पिछडो की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी रही है और इस लड़ाई को भाजपा के लोग अंतिम साँस तक लड़ेंगे। इस अवसर पर अमरजीत यादव, चंद्रपत यादव, जयप्रकाश राय, प्रणय कुमार राय , तारकेश मौर्य, हौसला राम, देवराज आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment