.

मुहम्मदपुर: नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता एवं पेयजल के बारे में बताया गया

मुहम्मदपुर: आजमगढ़: राज्य पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन एवं विंग्स संस्था लखनऊ के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी शास्त्री जी दूबे एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रामबुझ सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर गांव की ओर रवाना किया। रवाना होने से पूर्व ब्लाक में नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता एवं पेयजल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता टीमें ग्राम पंचायतों में नुक्कड़, नाटक, पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक, स्वच्छता मेला एवं इण्डिया मार्का हैण्ड पम्पो के पेयजल स्तरों के जल जांच स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छता फिल्म प्रदर्शन आगनवाड़ी कार्यकत्री के नेतृत्व में धात्री एवं गर्भावती महिलाओं की बठक व विभन्न रंगों के माध्यम से सामाजिक मानचित्रण बनाकर खुले में शौच से होने वाली अशुद्ध पेयजल से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देगी। जिला परियोजना समन्यवक मेराज अहमद ने बताया कि शासन की मंशा है कि खुले में लोग शौचालय न करें शुद्ध पेयजल का सेवन करें इसके लिए पेयजल की जांच कराकर ही उसका सेवन करें। इसके अलावा गन्दगी से बचें साफ सफाई का ध्यान दें ताकि होने वाली बीमारियां जैसे- डायरिया, पेचिस, कालरा व अन्य बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि मुहम्मदपुर ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों वार यह नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। साथ ही साथ जल स्तरों की जांच भी की जायेगी। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी काॅपरेटिव जुल्फेकार अली, प्रशिक्षक रामप्रकाश द्विवेदी, अजय कुमार, राज्य के जिला सलाहकार लालचन्द यादव, गृजेश दूबे, प्रशिक्षक आनन्द गुप्ता, काॅडिनेटर अभिषेक, रामअजोर यादव, राजेश्वर, सूरज गुप्ता, समसाद, अजय कुमार, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनर रमेश सिंह व प्रवीन गुप्ता ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment