.

बंद कमरे में फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव , दहेज़ का मामला दर्ज

रानी की सराय/आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकवारा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने घर में खूटी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायका पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
मिली जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकवारा गांव निवासी विवेक सिंह पुत्र जयराम सिंह की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व जहानागंज थाना क्षेत्र के गोहना गांव में गरिमा के साथ हुई थी। विवेक शादी विवाह में स्टेज बनाने की दुकान करता है। शादी के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी गरिमा को कोई संतान नही थी। बुद्ववार को गरिमा को लेकर उसका पति वाराणसी दवा के लिए गया था, शाम को घर वापस लौटने पर सभी परिवार के लोग के साथ टीवी सीरियल देखने के बाद विवेक बरामदे में सो गया जबकि पत्नी गरिमा कमरे में सो गयी। सुबह होने पर जब विवेक दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नही आई तो परिजनों न खिड़की से झांक कर देखा तो गरिमा का शव कपडा टांगने वाली खूटी के सहारे लटक रहा था। जिसकी सूचना पाकर एसडीएम, सीओ, स्थानीय पुलिस पंहुची और शव को कब्जें में लिया। सूचना पाकर मायका पक्ष के लोग भी पंहुच गये। एसओ सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगो के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से दस लाख रूपये की मांग ससुराल के लोगों द्वारा की जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment