.

राज्य स्तरीय इण्टर-स्कूल कराटे चैंपियनशिप का आजमगढ़ बनेगा मेजबान

आजमगढ़ : राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप(इण्टर-स्कूल) का आयोजन कराटे एसोसिएशन ऑफ़ आजमगढ़ के द्वारा 3-4 सितम्बर को जी डी ग्लोबल स्कूल आजमगढ़ में होने जा रहा है, जिसकी तैयारी जोरो शोरो पर शुरू हो गयी है। चैंपियनशिप के बारे जानकारी देने के लिए जी डी ग्लोबल स्कूल में कराटे एसोसिएशन ऑफ़ आजमगढ़ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य विधान चन्द तिवारी के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गयी।
आयोजन सचिव व कराटे एसोसिएशन ऑफ़ आजमगढ़ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की दिनांक 3-4 सितम्बर को जीडी ग्लोबल स्कूल में राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है जिसमे लखनऊ,कानपुर, वाराणसी, चंदौली ,उन्नाव,बहराइच,गोरखपुर,मऊ से लेकर पुरे प्रदेश के 18 जनपदों के 25 स्कूलों के लगभग 350 खिलाडी प्रतिभाग करेंगे तथा सभी प्रतिभागियों के लिए ठहरने व भोजन की उचित व्यवस्था आयोजन कमेटी द्वारा की गयी है। बाहर के जनपदों की टीम दिनांक 2 सितम्बर को आजमगढ़ पहुच जायेगी। कराटे खेल अब 2020 के ओलम्पिक खेलो में भी शामिल हो चूका है जिसको लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। हमारा आजमगढ़ जनपद कराटे खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिससे विगत 2 वर्षो से चैंपियनशिप की मेजबानी हमे मिल रही है।
प्रधानाचार्य विधान चन्द तिवारी ने कहा की इस चैंपियनशिप का आयोजन आजमगढ़ में करा कर हम खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म देना चाहते है ताकि उनकी प्रतिभा निखारकर उन्हें अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक पहुचाया जाए। इस अवसर पर आजमगढ़ जनपद के साहित्य, खेल,समाजसेवा तथा अन्य क्षेत्रो में अच्छा प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित भी किया जायेगा। चैंपियनशिप में कराटे एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव जसपाल सिंह का भी आगमन हो रहा है।
इस मौके पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या मधु पाठक, हेड मिस्ट्रेस सपना सिंह, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष पारितोष राय, गणेश कुमार गोंड, दिनेश चौहान, विकास सिंह, शुभम तिवारी, शिवम तिवारी, शुभम पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र चौहान, कुशल सिंह गौतम,विनय कुमार प्रजापति,विशाल चौहान व विद्यालय के अन्य शिक्षकगण मौजूद रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment