.

.

.

.
.

किसान सभा ने जुलुस निकाल किसानों को भ्रस्टाचार से संघर्ष को किया प्रेरित

 आजमगढ़: उप्र किसान सभा के जिला इकाई की सभा गुरूवार को नगर के रिक्षा स्टैंड पर सम्पन्न हुई। सभा के पूर्व किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया जो रिक्शा स्टैंड से होते हुए रैदोपुर, गांधी तिराहा होते हुए पुनः रिक्षा स्टैंड पर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। जनसभा की अध्यक्षता किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष रामचंदर यादव एवं संचालन सभा के जिलामंत्री रामअजोर यादव ने किया।  सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि किसानों की हर तरफ लूट हो रही है। उसे कृशि उत्पादकों का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है साथ ही साथ उसकी जमीनों को भूमि अधिग्रहण के नाम पर लूटने का प्रयास हो रहा है। सरकारें भ्रामक आकड़े दिखाकर कि 40 प्रतिशत किसान खेती छोड़ना चाहता है, जबकि पैसे वाले अपना पैसा लगा जमीन खरीदने में लगा रहे है। खेती घाटे की सरकारों की किसान विरोधी नीतियों का प्रतिफल है, हम किसान सभा के लोग किसान समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहते है, हमने किसानों केा जागृत करने के लिए 11 अप्रैल से 20 मई 2016 तक पूरे प्रदेष में जनजागरण यात्रा चलायें एवं 25 अगस्त से ब्लाकोंमें जागरण यात्रा चलाकर किसानों को अपने हकों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित कर रहे है। किसानों को बुढ़ापे की पेंशन और लाभकारी मूल्य के लिए संघर्ष करना होगा। सभा को किसान सभा के नेता एवं भाकपा के पूर्व जिलामंत्री रामाज्ञा यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि पात्र गृहस्थी का राशन लूटा जा रहा है। हमें गांव गांव में लड़ना होगा। सभा को किसान सभा के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य त्रिलोकी नाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव स्तर से लेकर के हर जगह भ्रश्टाचार के खिलाफ हमें निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी, सबसे ज्यादा भ्रश्टाचार गांव स्तर पर है ,चाहे राशन की बात हो या विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के नाम परसब जगह लूट हो रही है। हमें हर स्तर पर जनता को जागरूक करके उसे संघर्ष के मैदान में उतारना होगा तभी देश से भ्रश्टाचार समाप्त हो सकता है। उप्र के खेत यूनियन के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य दुबली राम ने कहा कि खेत मजूदर उनके साथ खड़ा है। सभा को किसान सभा के राज्य कौसिल सदस्य गुलाब मौर्या एवं वसीर मास्टर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर किसान नेता रामनेत यादव, रामचंदर पटेल, मंगल देव यादव, सुबाश चंद्र चैहान, विश्राम चैहान, बासदेव भाश्कर, जितंेद्र हरिपांडेय, सुरेंद्र यादव, रामकेवल, विश्राम यादव, मो. खालिद, सुबाश यादव, हरिप्रसाद सोनकर, विनोद यादव समेत सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment