.

मुलायम की जनसभा को लेकर बैठकों का दौर शुरू, अधिकारियों ने भी लिया जायजा


आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव दिनांक 6 अक्टूबर को आजमगढ़ आई0टी0आई0 मैदान में आयोजित जनसभा में 2017 के विधान सभा चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगें। पार्टी मुखिया की प्रदेश में पहली चुनावी जनसभा को ऐतिहासिक रूप देने में सभी सपाई दिग्गज जुट गये हैं। वहीँ जिला प्रशाशन के अधिकारियों ने शुक्रवार को दिन में सपा के बड़े नेताओं से साथ सभास्थल आईटीआई मैदान का अच्छी तरह निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने सपा नेताओं से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया। वहीँ सपाइयों में भी अब तैयारी बैठकों का दौर शुरू हो गया है , आज कलेक्ट्री कचहरी स्थित स0पा0 कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनसभा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई , बैठक का संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया।  बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री बलराम यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी विधान सभा चुनाव में ’जीत ही धर्म’ के नारे के साथ मैदान में जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में विकास के नये युग की शुरुआत किया है ,जनता के हित में अभूतपूर्व कल्याणकारी काम हुए हैं , जिससे प्रदेश की तरक्की के नये द्वार खुले हैं। सरकार के विकास कार्याें को लेकर चुनाव मैदान में पार्टी जायेगी। स0पा0 मुखिया मुलायम सिंह यादव ने चुनावों में जनता से जो वादा किया था ,उसे प्रदेश सरकार ने पूरा करके दिखा दिया है। 6 अक्टूबर को आजमगढ़ से पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव चुनाव का बिगुल फूकेेगें। वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में लिए निर्णयों से आमजन के जीवन में खुशहाली आयी है। मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यों की बानगी प्रदेश के हर जिले में देखी जा सकती है। विरोधी दल ब0स0पा0 और भा0ज0पा0 चुनाव के पहले ही हथियार डाल दिये हैं। केन्द्र की भा0ज0पा0 सरकार की लापरवाही से सीमायें असुरक्षित हो गई हैं। जनता ठगी महसूस कर रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के विकास रथ को जनता खुद आगे बढ़ायेगी। उन्होंने कहा कि नेता जी की जनसभा ऐतिहासिक हो ,इसके लिए आज से ही गांव-गांव लगना होगा।

स0पा0 जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि पार्टी मुखिया नेता जी को आजमगढ़ के लोगों से अगाध स्नेह है और यही वजह है कि चुनाव मैदान में जाने का आजमगढ़ की धरती से ही शंखनाद करेंगे। श्री यादव ने कहा कि 6 अक्टूबर की जनसभा अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगी। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता प्राण-प्रण से लग जांय। उन्होंने जनपद के सभी विधान सभा क्षेत्रों 27 सितम्बर को जनसभा की तैयारी के लिए बैठक आहूत की है ,जिससे जिला पार्टी द्वारा नामित प्रभारी उपस्थित रहेंगे। स0पा0 अध्यक्ष ने मुबारकपुर वि0स0क्षे0के लिए पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव को प्रभारी बनाया है जबकि सदर के प्रभारी शिवमूरत यादव ,गोपालपुर में बर्मन यादव ,सगड़ी में ओमप्रकाश राय ,लालगंज में आर0पी0राय ,दीदारगंज में रामदुलार राजभर ,मेंहनगर में लालमनि राजभर ,फूलपुर में रामआसरे विश्वकर्मा ,निजामबाद में परवेज अहमद ,अतरौलिया में हरिप्रसाद दूबे बनाये गये हैं। स0पा0 अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आजमगढ़ सहित पूर्वांचल को नई पहचान दी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं नेताजी ने जनपद को विकास की दौड़ में पहले स्थान पर पहॅुचाया है। जनसभा इतनी बड़ी हो कि विराधियों की बोलती बंद हो जाय।
बैठक में राज्यमंत्रीगण ,रामदर्शन यादव ,रामदुलार राजभर ,रामआसरे विश्वकर्मा ,रामकृष्ण यादव ,पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव ,विधायक डा0संग्राम यादव ,बेचई सरोज ,बृजलाल सोनकर ,श्यामबहादुर सिंह यादव ,आलमबदी ,आदिल शेख ,रामबुझारत यादव ,एस के सत्येन ,हरिश्चन्द्र यादव ,वीरेन्द्र यादव ,शोभनाथ यादव ,अशोक यादव ,हंसराज यादव ,अखिलेश यादव ,शादाब अहमद मिस्टर ,राजाराम सोनकर ,प्रेमा यादव ,नसीम अहमद ,दूधनाथ सरोज ,सुनीता उपाध्याय ,किरन श्रीवास्तव ,शिशुपाल सिंह ,राजेश गिरी ,आमिर गुड्डू ,राजनरायन यादव ,राजेश ,शकील अहमद आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment