.

जमीनी विवाद में सिपाही ने गोली मार चाचा को उतार दिया मौत के घाट, चचेरा भाई गंभीर



अतरौलिया :आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गाँव में शुक्रवार की सुबह-सुबह दो सगे भाईयों में पुराने भूमि विवाद को लेकर हुए तनाव में जी आर पी के एक सिपाही ने अपनी लाईसेंसी असलहे से अपने ही चाचा कि हत्या कर दी, वहीं उसका चचेरा भाई भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पहले एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया और फिर लखनऊ रेफेर कर दिया गया। घटना से क्षत्र में हड़कम्प मच गया और सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फरार सिपाही के पिता को हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर निवासी राजनारायण सिंह और रामनारायण सिंह दो सगे भाई है। दोनों के बीच करीब तीन दशकों से जमीन का विवाद चल रहा था । इस मामले में कई बार पंचायत भी हो चुकी थी और मामले पुलिस तक भी पंहुचा था, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका था । हाल के घटनाक्रम में बताया जा रहा है कि राजनारायण सिंह के चार पुत्र हैं जबकि रामनारायण सिंह का एक पुत्र श्रवण सिंह है। श्रवण फैजाबाद जिले में जीआरपी में सिपाही है। राजनारायण के घर के सामने के पेड़ को दो दिन पहले काटा जा रहा था जिस पर एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे। किसी तरह से मामला पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सुलझाया गया था। गुरुवार की रात सिपाही श्रवण घर आया था और आज सुबह फिर से हुई कहा सुनी के बाद उसने अपने असलहे से फायरिंग कर दिया। घटना में राजनारायण और उनके बड़े पुत्र आनंद सिंह को गोली लगी। राजनारायण को जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गयी। जबकि आनंद को गंभीर हालत में लखनऊ हायर सेंटर भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र सुरजीत की तहरीर पर रामनारायण सिंह, श्रवण और श्रवण की पत्नी पुष्पा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले में कार्रवाई कि जा रही है और फरार आरोपी सिपाही के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया की जी आर पी फैज़ाबाद में भी सिपाही के कृत्य की सूचना दे दी गयी है। पुलिस उसके संभावित ठिकानो पर छापेमारी कर रही है जल्द ही उसे गिरफतार कर लिया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment