.

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठकों का दौर जनपद भर में जारी

लालगंज/निजामाबाद /माहुल /आजमगढ़: मुहर्रम एवं दुर्गा पूजा जैसे पर्वों को देखते हुये पुलिस द्वारा जनपद भर में सिलसिलेवार शांति व्यवस्था कायम रखने को आम लोगों के साथ संवाद जारी है। जनपद भर में शांति समिति की बैठकों का दौर जारी है।  शुक्रवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठकें हुई।                                                 देवगांव कोतवाली प्रांगण मे शांति कमेटी की एक बैठक एसडीएम लालगंज जैनेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी जिसमे त्योहार शांति पूर्वक मनाये जाने का आह्वान किया गया तथा उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या पर सीओ लालगंज तथा कोतवाली प्रभारी देवगांव से सम्पर्क किया जसकता है। इस अवसर पर सीओ एसपी तोमर, कोतवाल वाईबी सिंह, चौकी इंचार्ज ओपी यादव, एसआई सुनील सरोज, बृजेश सिंह तथा अतीक अहमद, नदीम, लालचंद राय, इमरान, अकरम, सैफ जैदी, आरिफ, वदूद, प्रमोद दूबे सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
 
वहीँ निज़ामाबाद थाने में आगामी त्यौहार दशहरा, मुहर्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में थाना क्षेत्र के कस्बे के साथ ही आस पास शिया बाहुल्य गाँवो, पूजा कमेटियों के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे। इस बैठक में उपस्थित लोगो से समस्या, सुझाव माँगा गया साथ ही नगर में एक ही दिन दशहरा, मोहर्रम एक साथ पड़ने से मुहर्रम, दशहरे के जुलुस की समय सारणी सही की गई। उपजिलाधिकारी अनिल सिंह, थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि आप शांति पूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाये हम आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमा यादव, पूर्व अध्यक्ष अलाउद्दीन, नवाब साहब, अर्शी हसन, रामसुवन यादव, ज्ञान चन्द गुप्ता, गुलाब जायसवाल, गोविन्द यादव, ग्राम प्रधान असनी पवन कुमार पासवान, ग्राम प्रधान गौसपुर घुरी श्रीनाथ, ग्राम प्रधान शहरिया एजाज अहमद, गौहर अली, पंकज वर्मा, श्रवण सोनकर आदि उपस्थित थे।
 
इसी क्रम में अहरौला थाना के माहुल नगर पंचायत के जनता इंटर कालेज के प्रांगण में आगामी त्योहारो के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष विजय प्रकाश यादव की अध्यक्षता में की गयी।
इस दौरान शांति एवं सौहार्द बनाये रखने तथा त्यौहार में आने वाली समस्याओ के बारे में विचार बिमर्श किया गया। मुहर्रम, नवरात्रि, दशहरा आदि त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय लोगों और सम्भ्रांत नागरिको से अपील की गयी। इस अवसर पर शौकत अली, नसीम अहमद, बदरे आलम, लियाकत अली, महेंद्र शर्मा, लालबहादुर यादव, राज बहादुर यादव, दिनेश, दुर्गेश जायसवाल आदि लोग रहे ।                      
उधर जीयनपुर कोतवाली में शुक्रवार को शाम को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने दुर्गा पंडालों मूर्ति विसर्जन के समय डीजे की तेज आवाज और अश्लील गाने बजने की शिकायत की एवं मोहर्रम के समय के समय कई जगह रास्ता और  बिजली के तारों की वजह से पड़ने वाले व्यवधान पर प्रकाश डालते हुए आपत्ति जताई।  उप जिलाधिकारी सगड़ी अभय कुमार मिश्र  ने कोतवाल राजेश प्रसाद यादव को निर्देशित किया किसी भी  दशा में दुर्गा पंडाल और मूर्ति विसर्जन के समय डीजे नहीं  बजने चाहिए और बजे भी  तो काफी धीमी आवाज में ।उसमें भी  अश्लील गाने अगर बजाये गये तो कठोर कार्रवाई की जाएगी । दूसरी तरफ मोहर्रम के जुलुस, ताजिया  निकलने वाले रास्तो को ठीक करने  बिजली के तारों को त्योहार पहले दुरुस्त कराने के निर्देश दिए । कहा गया कि वही जगह-जगह त्योहारों के समय पुलिस के जवान सादे ड्रेस में तैनात रहेंगे। जिससे अश्लील हरकतें और अपराध पर अंकुश लगाया जा सके । बैठक के सगड़ी  सीओ संजीव सुमन उपजिलाधिकारी सगड़ी अभय कुमार मिश्रा, कोतवाल राजेश यादव, एडीएन तिवारी आदि मौजूद रहे। इस दौरान नवीन राय,प्रभुनाथ यादव सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित  लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment