.

मुबारकपुर :भारी बारिश से नगर के निचले हिस्सों के घरों में घुसा पानी

जावेद हसन अंसारी :मुबारकपुर / आजमगढ़: रेशम नगरी मुबारकपुर व आसपास क्षेत्रों में हफ्तों से भारी उमस गर्मी से शनिवार की प्रातः से हुई मूसलाधार बारिश से जहाँ मौसम सुहाना हो गया लोगों ने काफी राहत महसूस किया तो वहीँ बारिश ने नगर पालिका परिषद मुबारकपुर प्रशासन की पोल खोल कर रख दी। बारिश से निचली जगहों के घरों में पानी ही पानी नज़र आया कारण नाली नाले ज़माने से पटे पड़े हैं। जिससे लोगों का गुस्सा नगर पालिका के प्रति दिखा गया। शनिवार से प्रातः बारिश शुरू हुई जो देर शाम तक होती रही जिससे क्षेत्र का मौसम सुहाना तो हुआ लेकिन रेशम नगरी मुबारकपुर के बाज़ार में सन्नाटा पसरा रहा , कुछ दुकाने खुली रहीं पर ग्राहक का पता नहीं चला। दिन भर बारिश से जहाँ लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे, खरीफ की फसल ख़ास कर धान के खेतों में बरसात के अभाव में पानी की कमी को दिखते हुए किसान सिंचाईं के उपाय कर रहे थे। परन्तु आज की झमाझम बारिश ने उन्हें सिंचाईं के साधनों पर पड़ने वाले खर्च से किसानों को उबार दिया है। खेतों में लहलहाते धान की फसल को देख किसानों के मन प्रसन्न हो उठे है। इस बरसात से ख़राब सड़के व अन्य मार्गों के साथ ही गली मोहल्ला में दिन भर पानी लगा रहा जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। लोगों की माने तो नगर पालिका परिषद द्वारा कभी भी नाले नाली की सफाई नहीं किया गया जिससे बरसात होते ही लोगों के घरों में और रास्तों पर पानी घंटों लग जाता है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment