आजमगढ़: जनपद में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के साथ ही गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक छात्र व एक महिला की मौत हो गयी। मौत की सूचना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पहली घटना तरवा थाना क्षेत्र के सरायसादी गांव निवासी बृजेश राम (20) पुत्र विक्रम राम जो बीए का छात्र था । शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे इसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मृतक बृजेश शनिवार की सुबह घर के बाहर लगी हैंडपंप पर हाथ पैर धो रहा था जैसे ही वह घर के अन्दर जा रहा था कि अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली ने युवक को चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । दूसरी घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा जदीद किता प्रथम गांव में हुई जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से शकुन्तला (45) पत्नी जयराम की मौत हो गयी। वहीँ तरवां थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर शनिवार को भारी बारिश होने की वजह से आधा दर्जनों कच्चा मकान गिरने से भारी क्षति हो गई। इस दौरान कुछ लोगो के पास रहने की व्यवस्था भी नही रही । क्षेत्र के उसमा गांव निवासी विरेन्द्र राम पुत्र जगदीश का कच्चा मकान गिरने से 30 हजार से ज्यादा नुकसान हो गया। घर के सारे समान नष्ट हो गये। इसी क्रम में खजुरा गांव निवासी जगत नरायन यादव पुत्र मखरू का कच्चा मकान गिरने से घर के सारे सामन नष्ट हो गये इस दौरान 50 हजार के लगभग क्षति हुई। इसी क्रम में खजुरा फुलाइच गांव निवासी रविन्द्र पुत्र रामप्रताप यादव व मेहनगर थाना क्षेत्र के देवकली गाव निवासी चुल्ली राम पुत्र लवटू का कच्चा मकान गिरने से दोनो का एक लाख का नुकसान बताया जाता है। पीड़ितों को समस्याआें का समाना करना पड़ रहा है किसी तरह से अपनी व्यवस्था कर लोग गुजारा कर रहे हैं ।
Blogger Comment
Facebook Comment