आजमगढ़: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ठेकमाँ के नेतृत्व मे संपूर्ण व्यापारी समाज ने उरी मे हुए आतंकवादी हमले मे मारे गये सैनिकों को श्रद्धांजलि समर्पित किया। व्यापारियों ने शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए मोमबत्ती और राष्ट्रीय ध्वज के साथ नगर भ्रमण किया। संगठन ने आतंकवादी हमले की निन्दा किया तथा शहीदों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारों के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। उक्त अवसर पर अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ,महामंत्री दुर्गेश सेठ ,शादिक खॉ ,संजय विद्यार्थी,अजय जायसवाल, महेश ,तेजधारी,अशोक ,अखिलेश , विनोद राय सहित तमात लोग उपस्थिति रहे। इसी क्रम में लालगंज में स्थित श्री कृष्णगीता इंटर कालेज व डिग्री कालेज के छात्र छात्राओं ने उरी मे सैनिकों की शहादत पर आतंकादियों के विरूद्ध मनीष जायसवाल तथा गोपाल बाबा के नेतृत्व मे बाजार भ्रमण कर तहसील गेट के पास गृरूवार को नवाज शरीफ का पुतला फूंका तथा शहीदों की शहादत को व्यर्थ न जाने देने का भारतीय प्रधानमंत्री से आह्वान किया गया। इस अवसर पर जुलूस मे संजय जायसवाल, संजय प्रजापति, कमलेश, विजय सोनकर, नन्दलाल, फिरतू, अफजल अंसारी, गौरव सोनकर इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसी क्रम में मुबाकरपुर विधान सभा क्षेत्र के जहानागंज पुनर्जी गांव में स्थित शहीद स्थल पर पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में शहीदो को श्रद्वांजली दी। इस दौरान क्षेत्र के सैकडो युवाआें ने क्षेत्र में भ्रमण कर कैंडिल मार्च निकाल कर शहीदों के आत्मा की शांति की प्रार्थना किया। इस मौके पर अर्जुन पाडेंय,सपा के युवा नेता मौकरर्म मलिक सहित अन्य युवा शामिल थे।
Blogger Comment
Facebook Comment