रौनापार/आजमगढ़: रौनापार थाने के कुरसौली गांव में सोमवार की अल सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गये। दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचारार्थ सीएचसी हरैया ले जाया गया जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कुरसौली गांव निवासी लालमती पत्नी राम नवमी का उनके पड़ोसी से काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। सोमवार की सुबह पुराने विवाद को लेकर कहा-सुनी शुरू हो गयी। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने हो गये और घंटों मारपीट चली। जहाँ एक पक्ष से 45 वषीर्या लालमती, 50 वषीर्या सुमन पत्नी दुलारे, 55 वर्षीय प्यारे पुत्र रमपति, 48 वर्षीय नौमी पुत्र रमपति, तथा दूसरे पक्ष से त्रिपाल और गोपाल पुत्रगण श्रीपति घायल हो गये। सभी घायलों को जरिए एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां सभी का उपचार चल रहा है। लालमती की हालत गंभीर बतायी जा रही है। दोनों पक्षों ने रौनापार थाने में तहरीर दे दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment