.

लेखपाल संघ ने अपनी मांगो को लेकर निकाला कैडिंल मार्च

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार सोमवार को तहसील सदर के प्रांगण में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार 14 वें दिन रिक्शा स्टैण्ड पर किया गया। जिसमें आठो तहसीलो के सभी लेखपाल उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता रामजन्म सिंह तहसील अध्यक्ष मेहनगर व संचालन रामप्यारे यादव मंत्री तहसील सदर द्वारा किया गया। प्रेमप्रकाश यादव ने कहा कि अब बिना शासनादेश जारी हुए यह आन्दोलन समाप्त होने वाला नही है। इसी क्रम में सतेन्द्र सिंह ने कहा कि चाहे शासन हम पर लाठी बरसाये या हमको जेल में डाले लेकिन हम अपनी मांगो पर अडिग है। हमारी छ: सूत्रीय मांगे बिल्कुल उचित है। शासन द्वारा जिलाधिकारी को पत्र सौंपा गया था परन्तु जिलाधिकारी ने इन समस्याओं को गंभीरता से नही लिया जिसके चलते लेखपाल संघ आन्दोलन की राह पर है। इसके पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरना स्थल से कैंडिल मार्च निकाला गया जो जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुआ जिसमें सभी लेखपाल उपस्थित थे। इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह, रामानुज लाल, राममिलन राम, सतेन्द्र मिश्रा, रामप्यारे यादव, सुनिल चैधरी, सतेन्द्र सिंह, बीर बल राम, बसन्तूराम, अजीत सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment