.

व्यापारी पर बदमाश ने चलाई गोली, बाल बाल बचा

फरिहा/आजमगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र के सन्जरपुर बाजार के छाऊं मोड़ पर अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने गुरूवार को मुंह पर गमछा बांधकर एक किराना व्यापारी पर तंमचे से फायर कर दिया। इस घटना में व्यापारी बाल बाल बच गया और घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गये। इस मामले में पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार संजरपुर गांव निवासी रहमतुल्लाह (30) पुत्र हिदायतुल्लाह की संजरपुर बाजार के छाऊॅ मोड़ पर हिदायतुल्लाह जनरल स्टोर के नाम से दुकान है प्रतिदिन की भांति गुरूवार की सुबह वह दुकान का शटर खोलकर सफाई कर रहा था कि तभी सरायमीर की ओर से बाइक सवार एक बदमाश आया और रहमतुल्लाह को निशाना बनाकर फायर करते हुए फरिहा बाजार की तरफ फरार हो गया। इस फायरिंग में रहमतुल्लाह बाल बाल बच गया और दहशत में आकर जमीन पर गिर गया। वहां मौजूद लोग रहमतुल्लाह को सरायमीर स्थित निजी अस्पताल में लेकर गए जहाँ उसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। पीड़ित ने इस सम्बन्ध में अज्ञात बदमाश के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस तहरीर लेकर धारा 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment