आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला आज जिला अस्पताल में पंहुचा, गंभीर रूप से अस्वस्थ एक बालिका को लेकर यहाँ पहुची माँ ने ऐसा आरोप लगाया की सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। माँ ने बताया की उसका शराबी पति अपनी 12 वर्षीया नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है और फरार हो गया। घर पहुंची माँ ने पुत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई थी , लेकिन देर रात आखिरकार उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का पति मजदूरी करता है। महिला का आरोप है कि वह मजदूरी कर जितना भी पैसा कमाता था वह सारा पैसा शराब में खत्म कर देता था और उसे मारता पीटता भी था। जिससे आजिज आकर लगभग डेढ़ माह पूर्व महिला अपने दो बच्चियों के साथ देवगांव क्षेत्र में किराये का मकान लेकर रहने लगी और पेट पालने के लिए आस-पड़ोस में काम करने लगी। महिला का आरोप है कि बीते 30 अगस्त को वह काम पर चली गयी तभी उसका पति शराब के नशे में आया और अपनी 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया। काम से घर लौटी महिला ने जब अपनी बच्ची को बदहवास हालत में देखा तो उसके पैरो तले जीमन खिसक गयी। पूछने पर बच्चियों ने सारा हाल बताया। महिला बच्ची को स्थानीय उपचार के बाद जिला अस्पताल ले आयी जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई थी । मौके पर मौजूद चिकित्सको का भी कहना था कि बच्ची की हालत गम्भीर थी जिसको रेफर भी कर दिया गया था । बालिका की हालत देख कर लग रहा था कि वह काफी कुपोषित भी थी, वही जिला अस्पताल में उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी और वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थी । उसकी माँ अस्पताल द्वारा बच्ची के रेफर करने के बाद भी आर्थिक तंगी के चलते कही और ले जाने की स्थिति में नही थी । दुर्भाग्य से खबर पोस्ट करते समय उसकी मौत की सूचना प्राप्त हो गयी जो की काफी दुखद है। बालिका की मौत होते ही अब पुलिस सक्रिय हो गयी और विचाराधीन बलात्कार के मुक़दमे में हत्या की धरा भी जोड़ दी गयी ।
Blogger Comment
Facebook Comment