रानी की सराय/आजमगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में तैनात सफाई कर्मी को गांव के ग्राम प्रधान द्वारा मारने-पीटने से आक्रोशित सफाईकर्मियो ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। काफी संख्या में सफाईकर्मी थाने पर जमा रहे। जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के असीलपुर निवासी सफाईकर्मी राजेश्वर पुत्र महाजन रानी की सराय थाने के विशुनपुर गांव में तैनात है। राजेश्वर का आरोप है कि वह गुरूवार को गांव में कार्य करने के लिए गया था कि दिन में करीब 2 बजे ग्राम प्रधान पहुंचे और गाली देते हुए उसे मारने-पीटने लगे। किसी तरह वह अपनी जान बचाया और इस सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी। इसकी जानकारी जैसे ही अन्य सफाई कर्मियों को हुई तो वह भारी संख्या में थाने पर पहुँच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस के आश्वासन के बाद सफाई कर्मी वहां से वापस गए। सफाईकर्मी संघ के सुरेश, मनीष, बेचन, प्रभाकर आदि ने कहा कि अगर कार्रवाई नही हुई तो सफाईकर्मी चुप नही बैठेगें और वृहद् आंदोलन करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment