ठेकमा : आजमगढ़ : अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी इनरू राम (55) पुत्र बाबू नंदन बुधवार को अपराह्न लगभग साढ़े 3 बजे मोड़ पर खड़ा था की तभी वह एक अज्ञात वाहन कि चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे जौनपुर अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दे कि मृतक चार पुत्रियों का पिता था ।
Blogger Comment
Facebook Comment