आजमगढ़ : जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्रो में एक बालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के मड़ना गांव में रविवार की सुबह गांव के पास स्थित नहर मार्ग पर घूमने गए दस वर्षीय बालक की सर्प दंश से मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मड़ना गांव निवासी हिमांशु (10) पुत्र सदावृक्ष रविवार की सुबह नहर की ओर घूमने गया जहाँ उसे सर्प ने डंस लिया। इस बात की जानकारी न होने पर पीड़ित बालक घर लौटा और जब वह मूर्छित होकर गिर पड़ा तो परिजन उसे लेकर चिकित्सक के पास गए। बीमारी समझ में न आने के कारण उसने अचेत बालक को अन्यत्र ले जाने को कहा। इसी बीच सर्प दंश की आशंकावश परिजन उसे लेकर नगर के सिधारी स्थित निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां बालक को मृत घोषित कर दिया गया।
वही दूसरी तरफ गंभीरपुर क्षेत्र के उमरी गांव निवासी सनोज यादव उर्फ गब्बर (22) पुत्र रामबचन दिल्ली में रह कर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वहां अचानक उसकी तबियत खराब होने पर वह शनिवार को दिन में घर लौटा युवक क्षेत्र के स्थानीय बाजार में चिकित्सक के पास इलाज के लिए पहुंचा। खून की जांच के बाद चिकित्सक ने उसे टायफाइड बुखार से ग्रसित बताते हुए इंजेक्शन लगाया और इसके बाद ही उसकी हालत और गंभीर हो गई। सूचना पाकर चिकित्सक के पास पहुंचे परिजन अचेत हालत में युवक को उपचार के लिए सीएचसी लालगंज ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment