आजमगढ़: लगातार आंदोलन के बाद भी सरकार द्वारा समस्याओं का समाधान न करने से नाराज आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सोमवार को कुंवर सिंह उद्यान गेट पर मुख्यमंत्री व निदेशक डायरेक्टर बाल विकास आनन्द प्रकाश सिंह का पुतला फूंक दिया। इसके बाद बैठक कर आंदोलन तेज करने की राणनीति तय की गयी । मण्डल अध्यक्ष लीला शर्मा ने कहा कि हम किसी भी हाल में काम चालू नहीं करेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हम हौसला पोषण योजना को नहीं चलायेंगे। कंचन मिश्रा ने कहा कि हम बीएलओ के कार्य का बहिष्कार करेंगे। जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक हम कलम बन्द रखेंगे। कर्मचारियों का आरोप है कि निदेशक डायरेक्टर बाल विकास एक ही जगह पांच वर्ष से टिके हुए हैं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से धन उगाही कर उनका शोषण करवा रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि हम तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सीमा यादव, मंत्री कंचन लता मिश्रा, उपमंत्री शांति देवी, सरिता, सिद्धिका यादव, संगीता गौड़, राधिका मौर्य, सुनीता, कुसुम उपाध्याय, निर्मला यादव, सीमा सिंह, मंजूला देवी, सरोज उपाध्याय, अंजू, किरन, कालिन्दी, सुधा, ऊषा, लक्ष्मी सिंह, सुनीता यादव, सरिता सिंह, राधिका, प्रेमशीला, सावित्री आदि उपस्थित रहीं। अध्यक्षता प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment