आजमगढ़: ग्राम रोजगार सेवकों ने शिक्षामित्रों की तर्ज पर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर अम्बेडकर पार्क से जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र जिलाधिकारी को सोमवार को सौंपा। मांगे न माने जाने पर अनिश्चित कालीन कलमबन्द हड़ताल करने तथा 19 सितम्बर को मुख्यमंत्री आवास घेरने का ऐलान भी किया। जूलूस लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्राम रोजगार सेवकों का कहना था कि उन्हें शिक्षामित्रों की तर्ज पर नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। इस हेतु एपीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट, संस्तुतियों के अनुमोदन किये जाने में हो रही देरी से क्षुब्ध ग्राम रोजगार सेवक 12 सितम्बर से प्रदेश व्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल व आंदोलन करेंगे तथा 19 सितम्बर को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनकी मांग पर निर्णय लेने हेतु गठित कमेटी ने अपनी संस्तुतियों को मुख्यमंत्री तक अग्रसारित कर दिया है किन्तु किन्हीं कारणवश उक्त पत्रावली का अनुमोदन अभी तक नहीं हो सका है जिससे प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवकों में भारी आक्रोश है।
Blogger Comment
Facebook Comment